सैफ अली खान केस में पकड़ा गया चोर असली नहीं, फॉरेंसिक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा..

क्या मुंबई पुलिस से बहुत बड़ी गलती हो गई है क्या सैफ अली खान पर हमला करने वाले गलत शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया है क्या नाकामी छिपाने के लिए मुंबई पुलिस किसी और को मोहरा बना रही है ऐसे तमाम तरीकों से दावे किए जा रहे हैं कि सैफ के घर में घुसने वाला हमलावर और मुंबई पुलिस ने जिस आरोपी को पकड़ा है उसकी शक्ल आपस में नहीं मिल रही दैनिक भास्कर ने एक प्राइवेट फॉरेंसिक एक्सपर्ट की इस मामले में मदद ली और इसमें जो खुलासे हुए उसे सुनकर आप चौक जाएंगे.

फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने सेफ के घर घुसने वाले शख्स का सीसीटीवी वीडियो और पकड़े गए शख्स की तस्वीर का मिलान किया और फिर जो पता चला उसने होश उड़ा दिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ आदर्श मिश्रा ने सेफ पर हमले के आरोपी शरीफुल और उनके अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध की फोटो का एनालिसिस किया फोटोग्राफ रिकग्निशन एनालिसिस करने पर दोनों फोटो में बहुत फर्क नजर आया चेहरे के शेप से लेकर आंख और होठ की बनावट तक मेल नहीं खाती हैं.

यानी दोनों फोटो में दिख रहा शख्स एक नहीं है दोनों अलग-अलग हैं रिपोर्ट में आप देख सकते हैं कि मुंबई पुलिस ने जिस आरोपी शरीफुल को पकड़ा है उसके माथे का शेप लंबा और चौड़ा है जबकि सैफ के घर में लगे सीसीटीवी में जिस आरोपी की तस्वीर कैद हुई है उसका माथा छोटा और चौड़ा दिखाई दे रहा है दूसरी तस्वीर में शरीफुल की आंख देख सकते हैं जो बादाम आकार की हैं और आइब्रो के बीच का अंतर भी कम है.

जबकि दूसरी तरफ सीसीटीवी में जो शख्स दिखाई दे रहा है उसकी आंखें गोल और आइब्रो के बीच दूरी ज्यादा है तीसरा अंतर दोनों की नाक का है शरीफुल की नाक चौड़ी है और सीसीटीवी में जो शख्स दिखाई दे रहा है उसकी नाक नुकीली नजर आ रही है वहीं शरीफुल के होठ हार्ड शेप के हैं और सीसीटीवी में जो दिख रहा है उसके होठों का शेप वो है रिपोर्ट के मुताबिक दैनी भास्कर की टीम ने इस फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद मुंबई पुलिस के डीसीपी दीक्षित गेदा म को कॉल और मैसेज किया.

लेकिन उनकी तरफ से रिप्लाई नहीं आया मुंबई पुलिस की इस जांच पर सवाल इसलिए भी खड़े हुए हैं क्योंकि इस केस में शरीफुल से पहले दो और लोगों को भी पकड़ा गया था पहले पुलिस ने सैफ के घर काम करने वाले कारपेंटर को पकड़ा और उसके बाद एक शख्स को ट्रेन से भी पकड़ा गया उस शख्स की तो पुलिस ने बैग के साथ तस्वीरें भी जारी कर दी और अंत में फिर शरीफुल को पकड़ा गया उधर आज तक ने शरीफुल के पिता से बात की है.

जिसमें उन्होंने कहा है कि उनका बेटा निर्दोष है फॉरेंसिक टीम ने 21 जनवरी को सैफ के घर से 19 फिंगरप्रिंट कलेक्ट किए मुंबई पुलिस का दावा है कि क्राइम सीन के कई हिस्सों से आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट मिले हैं इसमें बाथरूम की खिड़की शामिल है जहां से वह अंदर आया और बाहर गया डक्ट शॉप से भी उसके फिंगरप्रिंट मिले हैं जिस सीढ़ी का इस्तेमाल कर वह बिल्डिंग में दाखिल हुआ और सेफ के बाकी घर के हिस्से में भी आरोपी के फिंगरप्रिंट मिले हैं पुलिस का कहना है.

कि यह फिंगरप्रिंट जांच में काफी मदद करेंगे यह सबूत दिखाते हैं कि शरीफुल घटना के वक्त वहां मौजूद था पुलिस को यकीन है कि इन सबूतों के जरिए कोर्ट में शरीफुल को दोषी साबित करना आसान होगा दैनिक भास्कर की इस रिपोर्ट की हम पुष्टि तो नहीं करते लेकिन फिर भी इस रिपोर्ट ने दिमाग में डाउट जरूर पैदा कर दिया है फिलहाल आप क्या कहेंगे इस पर अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.

Leave a Comment