सैफ पर चाकू अटैक के बाद करीना पर भी हमला किया गया था। उन्होंने इस अटैक की डिटेल बताते हुए कहा कि सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह घर लौट रहे थे। हर तरफ भारी भीड़ और मीडिया मौजूद थी। जब करीना भी अस्पताल से घर लौट रही थी तो उनकी कार पर अचानक हमला हुआ था,
लोग उनके बहुत करीब आ गए थे और उनकी कार को हिला दिया था। करीना ने तब रौनित से सैफ को घर लाने की रिक्वेस्ट की थी। रौनित ने बताया कि जब वह करीना के घर पहुंचे तो उनकी सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही तैनात थी। साथ ही पुलिस ने भी इसमें पूरा सहयोग किया,
था। इसके साथ ही रौनित ने यह भी बताया कि हमले के बाद जब उन्होंने पहली बार नवाब परिवार का घर विजिट किया तब वह यह देखकर दंग रह गए कि उनके घर में सिक्योरिटी के मामले में कई लूप होल्स थे। उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे। जिसके बाद उनकी सलाह पर करीना ने अपने घर की सुरक्षा बढ़ा दी थी,
सैफ अली खान पर चाकू अटैक के बाद करीना अपने दोनों बच्चे जे और तैमूर की सिक्योरिटी को लेकर बेहद चिंतित हो गई थी। करीना ने जे और तैमूर की तस्वीरें ना खींचने की गुजारिश भी मीडिया से की थी। इस घटना के बाद सैफ और करीना नहीं चाहते हैं,
कि अब उनके बच्चे अनवांटेड लाइमलाइट में आए। तब से सैफ, करीना और उनके बच्चों ने लाइमलाइट में आना बंद कर दिया है। वरना करीना के घर के बाहर मीडिया 24 घंटे तैनात रहता था.