बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को 5 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है। सैफ अली खान पर उनके घर पर हमला हुआ था, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक्टर को काफी गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद उनकी सर्जरी की गई थी। सैफ अली खान को अस्पताल से मीडिया से बचाते हुए निकाला गया है और उनके बाद सारा अली खान और उनकी टीम हॉस्पिटल से निकली। सैफ अली खान के घर पहुंचने के बाद पहली झलक सामने आई है, जिसे देखकर एक्टर के सभी चाहने वालों ने राहत की सांस ली.
सैफ अली खान हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं और हमले के बाद सैफ की पहली झलक सामने आई है। मगर मुंबई की सड़कों में सैफ अली खान की कार को मीडिया फॉलो करती नजर आई है, जिसके वीडियो भी सामने आ गए है। सैफ अली खान की हॉस्पिटल से निकलकर पहली झलक दिखी है, वो कार की फ्रंट सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं। सैफ अली खान के हाथ में पट्टी बंधी हुई दिखाई दे रही है। पैपराजी एक्टर की कार को फॉलो कर रही थी, ऐसे में जब कार के अंदर जूम करके देखा गया, तो एक्टर स्माइल करते हुए नजर आए।
सैफ अली खान हमले के 5 दिन बाद अपने घर पहुंचे हैं, एक्टर ने अपने घर के बाहर मीडिया को देखकर हाथ हिलाया और उसके बाद हाथ जोड़कर उनको वहां से जाने का इशारा किया। इस दौरान एक्टर के चारों तरफ पुलिसवाले नजर आ रहे हैं, जो उनको भीड़ से बचाकर घर के अंदर ले जा रहे हैं। बता दें कि सैफ अली खान पर उनके घर पर हमला हुआ था, जिसके बाद उनको खून से लथपथ ऑटो में लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया था।
गौरतलब है कि सैफ अली खान पर हमले की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री हिल गई थी। हाई-प्रोफाइल एक्टर पर उसके घर के अंदर अटैक होना कोई आम बात नहीं है। सैफ अली खान और करीना कपूर के फैंस इस खबर से काफी ज्यादा परेशान हो गए थे, लेकिन अब सैफ सही सलामत अपने घर पहुंच गए हैं। सैफ को ठीक-ठाक घर आते देख उनके सभी फैंस और करीबी खुश हो गए हैं।