बॉलीवुड के नवाब यानी सैफ अली खान आमतौर पर आए दिन अपने परिवार के साथ नजर आते हैं. लेकिन हाल ही में उन्हें मुंबई की सड़कों पर अकेले देखा गया, इस दौरान सैफ ऐसे अंदाज में नजर आए जैसे वह दूल्हे की तरह सजे-धजे हों और अपनी दुल्हन को बारात में ले जा रहे हों. जी हां, सैफ का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक्टर दूल्हा बने हुए हैं और वेडिंग स्टाइल में घोड़ा-गाड़ी में बैठे हुए हैं. इस बीच जो वीडियो सामने आया है उसमें सैफ का रॉयल लुक देखने को मिल रहा है, आप देख सकते हैं कि सैफ दूल्हे के लिबास में नजर आ रहे हैं.
इस दौरान उन्होंने क्रीम कलर की शोरोवानी पहनी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने सिर पर मैरून रंग की पगड़ी बांधी है. पगड़ी में एक सफेद पंख भी लगा हुआ है. सैफ का ये लुक किसी राजा से कम नहीं लग रहा है.
इस रॉयल लुक में सैफ काफी अच्छे लग रहे हैं. फैंस उनके लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं. सैफ दूल्हे के लिबास में घोड़ा बग्गी में मुंबई की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. लेकिन वे किस बारे में बात कर रहे हैं यह कोई नहीं जानता. वहीं वीडियो में पापा भी उनसे पूछते नजर आ रहे हैं कि सर आप बोल रहे हैं. लेकिन सैफ पैप्स के सवाल का जवाब नहीं देते, मुस्कुराकर टाल देते हैं। फिलहाल, सैफ अली खान का ये वीडियो किसी फिल्म शूट का हिस्सा है या किसी विज्ञापन का, ये अभी तक सामने नहीं आया है. वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को खोलें।