यह है मोहब्बतें की नन्ही-मुन्नी रूही ने कमाल कर दिया है रूहानिका धवन की 12वीं का रिजल्ट आ गया है और उसे देखकर तो दिन-रा पढ़ने वाले लोग भी खुद पर शर्म कर रहे हैं 17 साल की रूहानिका ने 12वीं 91% से पास कर ली है रूहानिका ने अपनी 12वीं सीबीएसई या आईसीएससीई बोर्ड से नहीं बल्कि इंटरनेशनल बैक लॉरियर बोर्ड से पास की है.
जो सबसे कठिन बोर्ड माना जाता है रोहानिका ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए अपने एक्टिंग करियर को 3 साल के लिए रोक दिया था आज उन्हें एहसास हो रहा है कि उनका यह फैसला बिल्कुल सही था हिंदुस्तान टाइम से बात करते हुए रोहानिका ने कहा “मैं बोर्ड में 91% नंबर पाकर बहुत खुश हूं.
मैंने कड़ी मेहनत की है मैंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए अपनी एक्टिंग करियर को 3 साल के लिए रोक दिया और अब मुझे लगता है कि यह सब इसके लायक था जब मेरी उम्र के बाकी एक्टर काम कर रहे थे और प्रोजेक्ट ले रहे थे मैंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने का फैसला किया रोहानिका के रिजल्ट से उनके पेरेंट्स बहुत खुश हैं और पेरेंट्स ने खुलासा किया है कि उन्हें अपनी बेटी पर पूरा विश्वास था.
रोहानिका ने कैंब्रिज ए लेवल से अपनी पढ़ाई पूरी की है बिजनेस और इकोनॉमिक्स में रूहानिका काफी इंटरेस्ट रखती हैं वो इकोनॉमिक्स में डिग्री हासिल करने की प्लानिंग कर रही हैं वो इंडिया के कई टॉप कॉलेजेस में एडमिशन लेने की तैयारी कर रही हैं 2 साल पहले रोहानिका ने अपनी कमाई से घर खरीदा था तब वो सिर्फ 15 साल की थी ऐसा करने वाली वह टीवी की पहली एक्ट्रेस बनी रूहानिका ने टीवी शो यह अहम मोहब्बतें में रूही का रोल निभाया था.
इस रोल से उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली आज भी रूहानिका को लोग बहुत प्यार करते हैं ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि कोई एक्टर एक्टिंग के साथ-साथ अच्छी पढ़ाई भी कर ले रोहानिका वाकई मल्टीटलेंटेड निकली हैं हमारी तरफ से रोहानिका को बहुत-बहुत बधाई.