रुद्राक्ष की माला बेचने कुम्भ मेले में आयी मोनालिसा की रातों-रात बदल गई किस्मत..

प्रयागराज के कुंभ मेले में वैसे तो कई लोग हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं लेकिन एक लड़की है जिसने कुंभ मेले से पूरा फोकस अपने आप पर शिफ्ट करवा लिया लोगों का वो लड़की है गहरी समंदर जैसी आंखों वाली मोनालिसा मोनालिसा जो कुंभ मेले में अपने परिवार के साथ रुद्राक्ष की माला बेचने गई थी उन्हें नहीं पता था कि कुंभ मेले में जाकर वो बहुत पॉपुलर हो जाएगी और वायरल गर्ल हो जाएगी.

जी हां कुंभ मेले की वायरल गर्ल मोनालिसा की वीडियोस तो पिछले कुछ दिनों में आप सबने स्क्रॉल करते हुए अपनी टा रील्स में देखी होगी उनके इंटरव्यूज भी देखे होंगे उनके मेकओवर भी देखे होंगे लेकिन अब आपको बता दें कि मोनालिसा को फिल्म ऑफर हो गई है जी हां इस वायरल गर्ल को फिल्म ऑफर हुई है.

और इस फिल्म के लिए वायरल गर्ल ने हां भी कर दिया है फिल्म मेकर सनोज मिश्रा ने वायरल गर्ल को फिल्म ऑफर की है डायरीज ऑफ मणिपुर इस फिल्म के लिए मोना लिसा ने हां कर दिया है बताया जा रहा है कि फिल्म में मोना लिसा लीड रोल निभाएगी एक आर्मी ऑफिसर की बेटी का रोल निभाएगी इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल से जून के बीच शुरू होने जा रही है और यह फिल्म रिलीज भी.

इसी साल की जाएगी मोनालिसा फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले ती महीने के लिए मुंबई आएगी जहां पर वोह एक्टिंग की वर्कशॉप लेगी और उसके बाद अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर देगी आपको बता दें कि पॉपुलर होने के बाद मोना लिसा का कुंभ मेले में रहना काफी मुश्किल हो गया था यूट्यूब और कंटेंट क्रिएटर्स उनके आसपास भीड़ लगाने लगे थे वो बेहद परेशान हो गई थी इसीलिए वोह अपने घरवालों के साथ वापस एमपी लौट चुकी है.

Leave a Comment