टीबी की फेमस बहू रूबीना दिलक ने मुंबई छोड़ दिया है वह अपने पति अभिनव शुक्ला और दोनों जुड़वा बेटियों के साथ मुंबई से चली गई हैं रुबीना के इस कदम ने सबको चौका दिया है करियर के पीक पर रुबीना ने इतना बड़ा फैसला ले लिया है रुबीना अपने पति अभिनव और जुड़वा बेटियों के साथ हिमाचल जाकर बस गई हैं आखिर ऐसा क्या हुआ है जो रूबीना ने परिवार के साथ मुंबई छोड़ दिया है.
रूबीना ने साल 2023 में अपनी जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था शादी के 5 साल बाद उ के घर नन्नी किलकारियां गूंजी थी अपनी बेटियों को लेकर रूबीना बहुत प्रोटेक्टिव हैं और इसीलिए उन्होंने मुंबई छोड़ने का फैसला कर लिया रूबीना ने खुलासा किया है कि वह अपनी दोनों बेटियों की परवरिश मुंबई के पोल्यूशन से दूर हिमाचल के गांव में करेंगी पारस छाबड़ा के साथ पॉडकास्ट में रूबीना ने बताया कि वह चाहती हैं.
कि उनकी बेटियां साफ वातावरण में रहे वह मिट्टी में खेले हंबल बैकग्राउंड में पले बढे वह खुद जितना हो सके गांव से जुड़ी रह और उन्हें अपनी खेती से उगाया हुआ साफ खाना मिल सके इसलिए उन्होंने मुंबई छोड़कर हिमाचल में बसने का फैसला किया है हिमाचल में रूमीना के माता-पिता रहते हैं उनके वहां पर कई फार्म हाउसेस हैं गांव में उनकी खेती है उनके सेब के कई बाग भी हैं.
रूबीना ने बताया कि वह अपना काम नहीं छोड़ें शूटिंग करने के लिए वह मुंबई आती जाती रहेंगी इस वक्त हिमाचल में स्नो फॉल हो रहा है इसलिए वह बेटियों को लेकर मुंबई आई हुई हैं स्नो फॉल खत्म होते ही वह हिमाचल वापस लौट जाएंगी रूबीना के इस कदम की लोग बहुत तारीफ कर रहे हैं.
लोग कह रहे हैं कि शहरों में समस्याएं इतनी बढ़ गई हैं कि आने वाले वक्त में लोगों को वापस गांव की तरफ ही लौटना पड़ेगा क्योंकि शहरों में ना साफ हवा मिलेगी और ना ही साफ पानी रूबीना के इस फैसले ने उनके फैंस को काफी चौका दिया है.