टीवी की फेमस एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन रीम शेख के मां-बाप का तलाक हो गया है रीम ने खुद अपनी मां से तलाक लेने के लिए कहा है रीम ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि उनकी एक सौतेली बहन भी है रीम के खुलासे से लोग दंग रह गए हैं रीम ने बताया कि उनकी मां का 4 महीने पहले तलाक हुआ हालांकि उनके मां-बाप 4 सालों से अलग रह रहे थे रीम शेख ने पडकास्ट में कहा मेरे मम्मी पापा का तलाक हो चुका है.
मैं सभी अटकलों की पुष्टि कर रही हूं आप सभी इसके बारे में बात करना गॉसिप करना बंद कर सकते हैं मेरे मम्मी पापा को अलग हुए 4 साल हो चुके हैं हम इससे उभ चुके हैं हर कोई इससे उभ चुका है लेकिन लोग नहीं वो इसके बारे में बात करते रहते हैं रीम शेख ने यह भी बताया कि उनकी एक सौतेली बहन भी है जिसके साथ उनका अच्छा बॉन्ड है रीम की मां ने दूसरी शादी कर ली और उसके बाद वो एक बेटी की मां बनी रीम ने कहा मेरी मां की तरफ से मेरी एक सौतेली बहन है.
और यह सोशल मीडिया पर बहुत बड़ा रहस्य है बहुत सारे पेज कमेंट करते रहते हैं कि वो लड़की कौन है जो रीम और उनकी मां के साथ दिख रही है तो मैं आप सभी को बता देती हूं कि वह मेरी सौतेली बहन है और वो एक एयर होस्टेस है वो मेरी बहन से कहीं बढ़कर है लोग कहानियां बनाते रहते हैं इसलिए मैं यहां कह रही हूं कि वह मेरी बहन है वहीं इस पॉडकास्ट में रीम की मां भी शामिल हुई रीम की मां ने अपनी इंटरफेथ मैरिज पर बात की उन्होंने बताया कि बहुत से लोग इस शादी के खिलाफ थे.
परिवार ने शुरू के 5 सालों में उनसे बात तक नहीं की फिर जब रीम बड़ी हो गई और उसने टीवी शो करना शुरू किया तो उसके बाद बात करना शुरू हुआ रीम शेख ने बताया कि घर में उन्होंने हिंसा और मारपीट भी देखी इंटरव्यू में रीम ने आगे कहा मैंने हिंसा और मारपीट देखी और फिर अगर आपके घर में भी शोर और गुस्सा है तो इस दुनिया में कहीं कोई सुरक्षित जगह नहीं है आप वो बच्चा बन जाते हैं.
जो हर चीज हर किसी से डरता है मुझे किसी से बात करने के लिए भी बहुत हिम्मत जुटानी पड़ी और खुद से लड़ाई लड़नी पड़ी रीम टीवी के टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं रीम ने अपने करियर की शुरुआत 6 साल की उम्र में टीवी शो नीर भरे तेरे नैना से की थी वह अब तक 23 से ज्यादा सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं रीम ने चार वेब सीरीज में भी काम किया है इन दोनों रीम लाफ्टर शेप्स में दिखाई दे रही हैं.