अपनी मां के एक्स बॉयफ्रेंड को आंखों के सामने देखकर कोई कैसे रिएक्ट करेगा? ठीक यही स्थिति रबीना टंडन की बेटी राशत हडानी के सामने बन गई जब उनकी आंखों के सामने अक्षय कुमार आ गए। वहां जो हुआ उसे देखकर सब के सब चौंक गए। दरअसल अक्षय कुमार और राद थडानी बॉलीवुड हंगामा के अवार्ड शो में पहुंचे थे। यहां सबसे आगे की सीट पर राशा बैठी हुई थी। इस शो में अक्षय को अवार्ड से सम्मानित किया गया। जब अक्षय स्टेज से नीचे उतर रहे थे तो उनकी आंखों के ठीक सामने राशा बैठी हुई थी। अक्षय चाहते तो नजरें बचाकर निकल सकते थे,
उन्होंने नजरें सीधी रखी और सीधी नजरें राशा की आंखों से मिल गई। स्टेज से उतर कर आगे जाते-जाते अक्षय रुक गए। अक्षय को रुकते ही राशा उन्हें देखकर तुरंत खड़ी हो गई। अक्सर एक्टर्स एक दूसरे के बच्चों से जब मिलते हैं तो उन्हें गले लगा लेते हैं। लेकिन अक्षय और राशा दोनों के सामने ऐसी स्थिति थी कि उन्हें समझ ही नहीं आया कि मिला कैसे जाए। इसलिए अक्षय ने अपना हाथ राशा की तरफ बढ़ा दिया। राशा ने भी अक्षय से हाथ मिला लिया। इसके बाद दोनों इतने ऑकवर्ड थे कि साफ-साफ नजर आ रहा था। इसके बाद अक्षय ने इशारा किया कि वह उनकी पीछे,
की सीट पर ही बैठे हुए हैं। अक्षय के हावभाव से साफ पता चल रहा था कि वह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की बेटी को देखकर नर्वस हो गए हैं। उस दौरान वहां बैठे हर शख्स की निगाहें अक्षय और राशा पर थी। यह बात जगजाहिर है कि अक्षय और रबीना एक दूसरे के प्यार में थे। दोनों का सालों तक अफेयर चला। जाहिर सी बात है कि यह बात राशा को भी पता होगी। वो भी अक्षय के सामने कितनी नर्वस हैं, यह भी साफ पता चल रहा था। ऐसा बॉलीवुड में पहले कभी नहीं देखा गया कि कोई अपने एक्स के बच्चों के सामने इतनी बुरी तरह से नर्वस हो गया हो। यह सिचुएशन सचमुच राशा और अक्षय दोनों के सामने काफी मुश्किल थी.