अभी कुछ ही दिनों पहले खबर आई थी कि रणवीर सिंह ने साउथ की फिल्म राक्षस छोड़ दी है फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा कई बार होता है कि सुपरस्टार्स अपने हिसाब से फिल्में क्विट कर देते हैं और रियल रीजन भी नहीं देते हैं बॉलीवुड में यह चल जाता है लेकिन साउथ इंडस्ट्री में ऐसा नहीं चलता है अब रणवीर सिंह के फिल्म छोड़ देने के बाद फिल्म राक्षस के मेकर्स की तरफ से एक स्टेटमेंट आया है जिसमें ना सिर्फ वो रणवीर सिंह पर भड़के हैं बल्कि यह भी कहा है कि यह क्या मजाक लगा रखा है जी हां रणवीर सिंह की इस हरकत से राक्षस के मेकर्स बेहद नाराज है क्योंकि रणवीर सिंह इनके पास गए थे कि वह फिल्म करना चाहते हैं जी हां बताया जा रहा है कि प्रशांत वर्मा जो हनुमान के डायरेक्टर हैं जो राक्षस फिल्म बना रहे थे हनुमान फिल्म के बाद रणवीर सिंह प्रशांत वर्मा के साथ काम करना चाहते थे और रणवीर सिंह हमेशा इस प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटेड दिखे प्रशांत तो दूसरी साउथ फिल्म कर रहे थे.
लेकिन रणवीर सिंह की एक्साइटमेंट देखकर प्रशांत ने रणवीर सिंह के साथ राक्षस बनाने का प्लान बना दिया अपना दूसरा प्लान कैंसिल करके और फिर रणवीर सिंह हैदराबाद आते हैं फिल्म की तीन दिन की शूटिंग करते हैं लेकिन इसी बीच रणवीर सिंह कहते हैं कि पर्सनल काम आ गया है इसलिए मुंबई जाना पड़ेगा और मुंबई जाकर रणवीर सिंह मीडिया में बात लीक करते हैं कि वो इस राक्षस फिल्म में काम नहीं कर रहे हैं मेकर्स को इस बात से बहुत ठेस पहुंची कि रणवीर सिंह जब सेट पर थे तब उन्होंने इंफॉर्मेशन मेकर्स को नहीं कहा कि वह फिल्म नहीं कर रहे हैं डायरेक्ट मीडिया में यह बात कही मीडिया से ही मेकर्स को पता चला कि रणवीर सिंह ने फिल्म छोड़ दी है रणवीर सिंह की तरफ से बस इतना मैसेज आया कि वो यह फिल्म नहीं कर सकते ना कोई रीजन बताया और ना ही कोई दूसरी बात की मेकर्स रणवीर सिंह से बेहद नाराज हैं.
और उन्होंने यह भी कहा है कि फिल्म की शूटिंग में पैसा खर्च हुआ है 20-30 करोड़ लगा है रणवीर सिंह ने क्या मजाक लगा रखा है ती दिन की शूट करके अनप्रोफेशनल तरीके से से फिल्म छोड़ने की बात कही मेकर्स का यह भी कहना है कि रणवीर सिंह से अभी भी बातचीत चल रही है रियल रीजंस मेकर्स जानना चाहते हैं कि आखिर यह फिल्म वो क्यों नहीं करना चाहते और इस चीज से अब मेकर्स कैसे निपटे आपको बता दें कि इनिशियल रिपोर्ट्स ये आई थी कि रणवीर सिंह ने कहा था कि सेट पर एनर्जीजर्स की और इसी वजह से उन्होंने इस फिल्म को छोड़ा है.