राम कपूर की पत्नी गौतमी ने अपने पति के वजन घटाने पर कटाक्ष करने के लिए एकता कपूर को लताड़ा..

राम कपूर की पत्नी गौतमी कपूर ने एकता कपूर की छीछा लेदर कर दी है राम कपूर ने जब अचानक कई किलो वजन घटा लिया तो एकता कपूर ने उन पर कटाक्ष किया था पति पर उंगली उठता देख अब गौतमी ने एकता की धज्जियां उड़ा दी हैं गौतमी ने एक वीडियो शेयर करते हुए एकता कपूर पर निशाना साधा है जिम से शेयर किए हुए वीडियो में गौतमी कहती है क्या मुझे एंटी इनफ्लेममेटरी डाइट लेनी चाहिए क्या मुझे मोनजारो लेनी चाहिए.

क्या मुझे ऑन पिक लेनी चाहिए या यह सब कुछ लेना चाहिए या मुझे बस चुप रहना चाहिए लेकिन मुझे लगता है कि मेरे लिए जिम ही काफी है क्योंकि हमें बड़े नहीं छोटे ही अच्छे लगते हैं गौतमी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है जिसे जो पसंद है उसे वह करने दो जियो और जीने दो आखिर में जो मायने रखता है.

वो सेहत खुशी और शांति दरअसल राम कपूर ने एक वीडियो में इस बात से इंकार किया था कि उन्होंने वजन घटाने के लिए ओन्जोपिक का इस्तेमाल नहीं किया है जिसके बाद एकता ने राम पर तंज कसते हुए अपने एक वीडियो में कहा था कि मेरा वजन बहुत बढ़ गया है क्या मुझे एंटी इनफ्लेमेटरी डाइट लेनी चाहिए एकता कपूर और राम कपूर के बीच पब्लिकली कोल्ड वॉर तब शुरू हुआ जब एक इंटरव्यू में राम ने दावा किया कि शो बड़े अच्छे लगते हैं.

के लिए एकता कपूर की रिक्वेस्ट पर उन्हें को एक्टर साक्षी तंवर के साथ एक इंटिमेट सीन करने के लिए मजबूर किया गया था एकता ने तब सोशल मीडिया पर राम को जवाब देते हुए लिखा था कि मेरे शो के बारे में इंटरव्यू देने वाले अनप्रोफेशनल एक्टर को चुप रहना चाहिए राम और एकता का रिश्ता बहुत पुराना है.

राम ने एकता के कई टीवी सीरियल्स में काम किया है राम एकता के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी कसम से बड़े अच्छे लगते हैं और करले तू भी मोहब्बत में नजर आए थे गौतमी ने भी क्योंकि सास भी कभी बहू थी में काम किया था साल 2003 में गौतमी ने राम से शादी कर ली थी फिलहाल एकता और गौतमी के बीच बड़ी जंग छिड़ी हुई है.

Leave a Comment