आतिफ असलम की बेटी हलीमा राह कपूर की तरह दिखती हैं | देखकर चौंक जायेंगे आप…

नहीं नहीं ऐसा नहीं हो सकता यह तो बिल्कुल सगी बहने लग रही हैं सिंगर आतिफ असलम की बेटी का चेहरा रिवील होने के बाद फैंस ऐसा ही रिएक्शन दे रहे हैं आतिफ असलम पाकिस्तानी नहीं भारतीयों के भी फेवरेट सिंगर्स में से एक हैं आतिफ पिछले साल मार्च महीने में एक बेटी के पिता बने थे.

उन्होंने रणबीर कपूर और आल्या भट्ट की तरह अपनी बेटी को भी दुनिया से छिपा कर रखा लेकिन हाल ही में आतिफ ने अपनी नन्ही परी को दुनिया से पहली बार रूबरू कराया जिसका चेहरा देखकर लोगों के होश उड़े हुए हैं आतिफ की बेटी को लोग अपनी आंखें मलमल करर बार-बार देख रहे हैं आतिफ की बेटी हूबहू आल्या और रणवीर की बेटी राहा कपूर जैसी दिखती है जी हां आल्या और रणवीर अभी 4 महीने पहले ही अपनी बेटी राहा को दुनिया के सामने लाए थे.

राहा की क्यूटनेस पर लोग फिदा हो गए लोग राहा को नन्नी परी बुलाने लगे ऐसा क्यूट बेबी लोगों ने आज से पहले किसी भी स्टार का नहीं देखा लेकिन अब आतिफ की बेटी को देखकर लोग चौक गए हैं क्योंकि आतिफ की बेटी बिल्कुल राहा जैसी दिखती है राहा और आतिफ की बेटी हलीमा बिल्कुल सगी बहने लग रही हैं दोनों की शक्ल एक दूसरे से काफी हद तक मिलती है ऐसा अचंबा देखकर लोग भी हैरान रह गए हैं क्यूटनेस में दोनों एक दूसरे को टक्कर दे रही हैं.

एक नजर में देखकर कोई भी कंफ्यूज हो जाएगा कि कौन आल्या रणवीर की बेटी है और कौन आतिफ असलम की एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है माशाल्लाह यह बिल्कुल आलि भट्ट की बेटी राहा कपूर की तरह लग रही है वहीं दूसरे ने कमेंट किया यह बिल्कुल आलिया भट्ट की बेटी की तरह दिख रही है आतिफ की बेटी को इंडियन फैंस बहुत प्यार भेज रहे हैं सच में आज यह कहावत सच हो गई कि दुनिया में एक ही शक्ल के सात लोग होते हैं.

Leave a Comment