प्रतीक बब्बर ने पिता राज बब्बर को शादी में न बुलाने पर तोड़ी चुप्पी..

प्रतीक बब्बर ने पिछले दिनों अपनी शादी में अपने ही पिता राज बब्बर को ना बुलाकर सबको चौंका दिया था 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रतीक ने अपनी लेडी लव प्रिया बनर्जी से शादी रचाई और इस शादी में ना ही उन्होंने अपने पिता राज बब्बर को बुलाया और ना ही अपनी सौतेली मां बहन और भाई को न्योता दिया उन्होंने अकेले ही अपनी मां स्मिता पाटिल की तस्वीर रखकर शादी कर ली इस वजह से प्रतीक को बहुत भला बुरा कहा गया अब पहली बार प्रतीक ने अपनी शादी में अपने पिता राज बब्बर और अपनी सौतेली मां भाई-बहन को ना बुलाने की वजह बताई है.

प्रतीक ने उन आरोपों का जवाब भी दिया है जो उनके सौतेले भाई आर्या बब्बर और बहन जूही बब्बर ने उन पर लगाए थे आर्य और जूही ने कहा था कि प्रतीक किसी के बहकावे में आ गए हैं प्रतीक ने जूम को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने यह फैसला किसी के दबाव या मनमुटाव की वजह से नहीं लिया प्रतीक ने बताया कि उनकी शादी एक प्राइवेट सेरेमनी थी और यह उनकी मां स्मिता पाटिल के घर में हुई थी.

अपनी मां और सौतेली मां नादिरा बब्बर के बीच अतीत के कॉम्प्लिकेशंस को देखते हुए उन्होंने अपनी मां के घर पर अपने पिता और उनके परिवार को शामिल करना ठीक नहीं समझा इसलिए उन्होंने अपनी शादी में अपने पिता या उनके परिवार को नहीं बुलाया हालांकि उन्होंने अपने पिता और उनके परिवार के लिए एक अलग प्लान बनाया हुआ था लेकिन बाद में सौतेले भाई-बहन के रिएक्शंस के बाद यह फैसला बदल दिया.

ज़ूम को दिए इंटरव्यू में प्रतीक बब्बर ने कहा “मेरे पिता की पत्नी नादिरा और मेरी मां स्मिता पाटिल के बीच कुछ अतीत में कॉम्प्लिकेशंस थी ” उस वक्त प्रेस में बहुत सी बातें कही गई थी इसलिए मैं अपने पिता और उनके परिवार के लिए अलग से फंक्शन करना चाहता था मुझे लगा था कि अतीत में उन लोगों के बीच जो कुछ भी हुआ है उसके बाद पापा और उनके परिवार को मां के घर में बुलाना सही नहीं होगा जो करना सही था.

हमने वही किया मैं जैसा था अभी भी वैसा हूं यह किसी को रिजेक्ट करने के बारे में नहीं था बल्कि यह मेरी मां की इज्जत करने और उनकी ख्वाहिशों का ख्याल रखने के बारे में था मैं इस चीज के लिए माफी मांगता हूं कि मेरे पिता और उनकी पत्नी वहां नहीं आ सके जो घर मेरी मां ने मेरे लिए खरीदा था और जहां वह सिंगल मदर के तौर पर जिंदगी गुजारना चाहती थी मेरी मां उस घर में मेरे साथ एक सिंगल मदर के तौर पर रहना चाहती थी.

मुझे वहां बड़ा करना चाहती थी मैं इसके लिए माफी मांगता हूं राज बब्बर ने पहली शादी मशहूर एक्ट्रेस नादिदरा बब्बर से साल 1975 में की थी तब वह राज बब्बर से ज्यादा मशहूर एक्ट्रेस थी राज और नादिरा के दो बच्चे आर्या और जूही हुए साल 1983 में राज और नादरा का तलाक हो गया इसके बाद 1986 में राज ने स्मिता पाटिल से शादी की जो उस वक्त की सुपरस्टार एक्ट्रेस थी राज और स्मिता का एक बेटा प्रतीक हुआ.

कहा जाता है कि तलाक के बाद भी राज और नादिरा की नजदीकियां कम नहीं हुई नादिरा का दखल राज और स्मिता के रिश्ते में रहा प्रतीक को जन्म देते हुए ही स्मिता पाटिल का प्रसव के दौरान निधन हो गया था ना कभी प्रतीक स्मिता को देख सके और ना ही स्मिता प्रतीक को देख पाई स्मिता के निधन के बाद राज बब्बर फिर से अपनी एक्स वाइफ नादिरा के साथ रहने लगे और आज तक रह रहे हैं.

Leave a Comment