स्वप्निल समारोह में प्राजक्ता कोली की पुराने प्रेमी वृषांक खनाल से शादी…

बॉलीवुड एक्ट्रेस और फेमस सोशल मीडिया स्टार प्रक्तानी शादी के बंधन में बन गई हैं प्रक्तान अपने बॉयफ्रेंड बशांत खनाल के साथ साथ फेरे ले लिए हैं प्राक और विशांक की शादी की पहली पिक्चर सामने आ गई हैं जिसमें दोनों दूल्हा दुल्हन के अवतार में नजर आ रहे हैं.

शादी के खास मौके पर प्रजकता ने आइबी कलर का लहंगा पहना मिनिमल ज्वेलरी और खुले बालों के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया इस जोड़े में प्रजकता किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी वहीं वृशंक ने ऑफ वाइट कलर की शेरवानी को अपनी जिंदगी के सबसे बड़े दिन के लिए चूज किया दोनों की जोड़ी बिल्कुल राम सीता सी लग रही थी.

दोनों ने अपनी शादी मुंबई से दूर कर्जत में रचाई जहां दोनों के परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए तीन दिनों से प्राजक्ता और विशांक की शादी के फंक्शन चल रहे थे देखिए प्राजक्ता की शादी से लेकर मेहंदी हल्दी संगीत की हर रस्म के यह एक्सक्लूसिव पिक्चर्स में.

Leave a Comment