4 दिन पहले माँगी PM से Help और आज दे दी Good News Sushant Singh की फ़ैमिली को…

फैंस की दुआ कहो परिवार की मेहनत कहो या जनता की आवाज कहो सुशांत सिंह राजपूत मामले में बहुत बड़ी अपडेट आई है और इस अपडेट से सुशांत के परिवार सुशांत के चाहने वाले उनके फैंस उनके फैन क्लब्स उनके वरियर्स उन सभी को खुशी होगी क्योंकि एक तरह से यह उन्हीं की मेहनत का कमाल है जी हां सुशांत के केस में जल्द ही सीबीआई बड़ी अपडेट देगा यह बात खुद सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कंफर्म की है.

श्वेता सिंह कीर्ति ने एक्स पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा जस्ट सीबीआई से मेरी मुलाकात हुई है और उन्होंने मुझे वादा किया है कि केस से जुड़ी एक-एक अपडेट को वो डिस्क्लोज करेंगे एक-एक एंगल को उन्होंने थोरली इन्वेस्टिगेट किया है सारे एविडेंसेस को ढंग से चेक किया है और यह सब करने के बाद ही सीबीआई सारी अपडेट्स देगा तो यह बहुत बड़ी बात है.

4 साल से सुशांत की डेथ कैसे हुई इस पर जनता अपडेट चाहती है आंसर चाहती है सुशांत के लिए जस्टिस चाहती है सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह ने कुछ ही समय पहले एक वीडियो रिलीज करके पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था कि मेरे भाई की डेथ किस वजह से हुई इसकी अपडेट सीबीआई जल्द ही दे अगर यह मर्डर था.

तो किसने किया और अगर यह सुसाइड था तो जिन हालातों में यह सुसाइड हुआ वो हालात ऐसे कैसे बने इसके जवाब मिले और श्वेता सिंह कीर्ती की ये आवाज शायद अथॉरिटीज तक पहुंची उनकी सीबीआई से मुलाकात हुई और जल्द ही अगर यह मर्डर था और कंस्पिरेशन थी तो जो दोषी होंगे लोग इस मामले में वो फंस सकते हैं आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में सुशांत के परिवार वालों ने रिया चक्रवर्ती जो तब सुशांत की गर्लफ्रेंड थी और उनके जो घरवाले थे उन सभी को इस मामले में आरोपी बनाया और इनके ऊपर लंबे समय से केस चल रहा था.

Leave a Comment