किसी इंसान का भयानक एक्सीडेंट हुआ हो वह मौत के मुंह में चला गया हो कई सर्जरी के बाद उसकी जान बची हो और होश आते ही वो बहुत तेज से गाना गाने लगे ऐसी कल्पना भी की जा सकती है क्या खुदा के आसमान इंडियन आइडल के विनर पवनदीप राजन ने होश में आते ही जो किया है उसने मेडिकल साइंस को भी हैरान कर दिया है पवनदीप को देखकर उनकी जान बचाने वाले डॉक्टर्स भी शॉक्ड रह गए हैं.
होश में आते ही पवनदीप ने सीधा गाना गाना शुरू कर दिया है पवनदीप के अस्पताल से कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें वह गाते हुए नजर आ रहे हैं एक वीडियो में पवनदीप अस्पताल के बिस्तर पर उठकर बैठे हुए हैं उनका हाथ टूटा हुआ है जिसे सीधा करने के लिए मशीन लगी हुई है लेकिन पवनदीप इतना तेज सुर लगाकर गा रहे हैं कि सुनने वाले भी हैरान हैं दुआ हो जा के आसमान से यूं टकरा गई आ गई सदा पवनदीप का यह वीडियो देखिए.
उन्होंने अस्पताल में अपने दोस्तों को बुला लिया है क्योंकि कल इंटरनेशनल नर्स डे था उन्होंने बिस्तर पर लेटेेटे उनका इलाज करने वाली नर्सों के लिए गाने डेडिकेट किए हजारों गम है इस दुनिया में अपने भी मोहब्बत ही कर तन्हा नहीं हम क्या करें तुम अब है जाने हम क्या करें ये दिल तुम कहीं लगता नहीं हम क्या करें इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन का 5 मई को भयानक एक्सीडेंट हुआ था उनके ड्राइवर को कार चलाते हुए.
नींद की झपकी आ गई उनकी कार एक खड़े ट्रक में जा घुसी टक्कर इतनी तेज थी कि पूरी कार के अंदर खूनखून हो गया पवनदीप को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत बहुत नाजुक थी ऐसा लग रहा था कि बचाना मुश्किल होगा लेकिन डॉक्टर्स की लगातार कोशिशों ने उन्हें बचा लिया उनकी कई सर्जरी की जा चुकी हैं.
और कई और बाकी हैं पवनदीप के एक्सीडेंट की खबर सुनकर देश भर में उनके फैंस ने दुआएं की थी अब दुआओं का ऐसा असर हुआ है कि वह होश में आते ही सीधा गाने लगे हैं ब्यूरो रिपोर्ट बॉलीवुड पे चर्चा फिर क्यों दिल ही दिल में कोई डर सा लगता है अक्सर तुमसे मिलकर मुझको घर सा लगता है फिर क्यों दिल ही दिल में कोई डर सा लगता.