हेराफेरी थी इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन का सबसे बड़ा टॉपिक बनी हुई है परेश रावल के इस फिल्म को छोड़ने की खबर ने मार्केट में खलबली मचाई हुई थी फिर पता चला कि अक्षय कुमार ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है परेश के वकील ने इसका जवाब देते हुए फिल्म छोड़ने के पीछे की वजह बताई तब से यह बखेड़ा बड़ा ही होता जा रहा था इन सारे झमेले के बीच अब खबर आ रही है कि परेश रावल हेराफेरी 3 में वापस लौटने वाले हैं.
हालांकि इसको लेकर मेकर्स की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया है कुछ मीडिया रिपोर्ट सामने आई हैं जिनमें यह दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार और परेश रावल ने यह मसला सुलझा लिया है जिसके बाद परेश हेराफेरी 3 का हिस्सा बनने को तैयार हो गए हैं पहले यह प्लानिंग थी कि आईपीएलl के फिनाले वाले दिन हेराफेरी 3 का एक टीजर रिलीज़ करके फिल्म अनाउंस की जाएगी फिनाले की तारीख नजदीक आ रही है.
जो 3 जून को होना है इसलिए अचानक से परेश की फिल्म में वापस लौटने की खबरों को लोग मार्केटिंग गेम बता रहे हैं लोगों का कहना है कि जानबूझकर फिल्म का बज बनाने के लिए परेश रावल का विवाद खड़ा किया गया दूसरी तरफ कल 30 मई को परेश रावल का जन्मदिन था इस मौके पर सुनील शेट्टी ने उन्हें Twitter पर विश किया इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में फैंस सुनील शेट्टी से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि वह परेश को मनाएं और हेराफेरी में उन्हें वापस लाएं.
इस पोस्ट के साथ जो तस्वीर सुनील शेट्टी ने डाली है वह भी चर्चा में है उस तस्वीर में अक्षय भी थे मगर सुनील शेट्टी ने उन्हें क्रॉप कर दिया यूज़र्स अब इस पर रिएक्ट कर रहे हैं हेराफेरी को लेकर पूरा विवाद कैसे शुरू हुआ आपको सिलसिलेबार तरीके से बताते हैं 30 जनवरी को अपने 68 बर्थडे पर प्रियदर्शन ने सोशल मीडिया पर बताया कि वह जल्द हेराफेरी 3 की शूटिंग शुरू करेंगे कुछ दिन बाद ही भूत बंगला के सेट पर हेराफेरी 3 का प्रोमो शूट हुआ.
लेकिन इसके बाद 18 मई को परेश रावल ने Twitter पर अनाउंस किया कि उन्होंने फिल्म छोड़ दी है 20 मई को अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा और ₹25 करोड़ का हर्जाना मांगा 25 मई को परेश रावल की लीगल टीम ने बताया कि अक्षय के पास फिल्म के राइट्स नहीं है फिरोज नाडियाडवाला सबको कानूनी नोटिस भेज रहे हैं फिल्म की स्क्रिप्ट ना होना भी इसका एक कारण है.
दो दिन बाद प्रियदर्शन का बयान आया कि अक्षय काफी पहले ही फिल्म के राइट्स खरीद चुके थे इसके लिए अक्षय ने ₹10 करोड़ खर्च किए हैं यह भी दावा वह इसलिए कर पा रहे हैं क्योंकि उन्होंने कागजात देखे हैं अब खबर आ रही है कि परेश रावल हेराफेरी में वापसी करने वाले हैं अब परेश आते हैं या नहीं यह फिल्म बनेगी या नहीं यह तो वक्त या मेकर्स ही बता पाएंगे हेराफेरी 3 का तो पता नहीं मगर परेश रावल और अक्षय कुमार भूत बंगला और वेलकम टू द जंगल में साथ नजर आने वाले हैं वेल आपका क्या कहना है इस पूरे मामले पर हमें कमेंट में बताइए.