मुंबई में आज वोटिंग है बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटीज वोट देने के लिए पहुंचे जिसमें धर्मेंद्र से लेकर सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार तक का नाम शामिल है लेकिन इसी बीच परेश रावल जब वोट देने पहुंचे तो वोटिंग बूथ से निकलते वक्त परेश रावल ने कुछ ऐसी बात कह दी जिसके बाद एक बड़ी बहस छिड़ चुकी है एक्चुअली परेश रावल जो खुद एक पॉलिटिशियन है वह अहमदाबाद से एमपी है उन्होंने वोट देने के बाद कहा कि जो लोग वोट नहीं देते हैं उनके खिलाफ एक्शन होना चाहिए या तो उनसे ज्यादा टैक्स भरवाना चाहिए या फिर उन पर पेनल्टी लगवानी चाहिए.
क्योंकि यही वो लोग हैं जो आज वोट नहीं देंगे लेकिन कल गवर्नमेंट की शिकायतें करेंगे और इसके लिए जिम्मेदार उन लोगों को ठहराना चाहिए ना कि गवर्नमेंट को उन लोगों ने वोट नहीं दिया और अब कंप्लेन कर रहे हैं ऐसे लोगों पर दंड लगाना चाहिए कुछ इस तरह की बात परेश रावल ने कही है कई लोगों को परेश रावल की यह बात बिल्कुल सही लगी है और लोगों ने अग्री किया है कि एक वैलिड पॉइंट परेश रावल ने मेंशन है यहां पर वहीं कुछ लोगों का कहना है कि परेश रावल की यह बात बेहद बकवास है और परेश रावल ने जो भी कहा है वह गलत बोला है कहोगे कि सरकार यह नहीं करती वो नहीं करती और अभी आज आप मतदान नहीं करोगे तो उसके लिए जिम्मेदार आप हो जिसने मतदान नहीं किया वो जिम्मेदार है और सरकार जिम्मेदार नहीं है.
मतदान नहीं करता उनको कुछ ना कुछ तो माने होना चाहिए कोई प्रावधान की या तो उनका टैक्स बढ़ा दो या कुछ ना कुछ तो सदा या रिएक्शन तो होना चाहिए कुछ लोगों का कहना है कि परेश रावल ने इनडायरेक्टली चुटकी ले ली है उन स्टार्स के खिलाफ जो पॉलिटिकली अपने आप को न्यूट्रल बनाते हैं देश के मुद्दों को लेकर या देश में क्या गड़बड़ है उसको लेकर तो शिकायतें पब्लिक प्लेटफार्म पर करेंगे लेकिन वोट देने नहीं जाएंगे आपको बता दें कि जब पॉलिटिकली न्यूट्रल होने की बात आती है तो शाहरुख खान आमिर खान जैसे सितारों का नाम सामने आता है.