पंकज धीर के परिवार में कौन-कौन, पत्नी, बेटा, बहू के बारेमे जानिए..

महाभारत में कर्ण के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाले अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है। जी हां, इस खबर के सामने आने के बाद इंडस्ट्री के दोस्त और फैंस गहरे सदमे में हैं। दरअसल उनका निधन क्यों हुआ है इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है,

आपको बता दें कि पंकज धीर के निधन की खबर की पुष्टि उनके करीबी दोस्त सरोज ने की है। ऐसे में उनके परिवार में कौन-कौन है? चलिए आपको बताते हैं। नमस्कार, मैं हूं आप सभी के साथ कृतिका और आप देख रहे हैं बोल्ड स्काई। दोस्तों, पंकज धीर का परिवार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है। उनके बेटे निकेतन धीर एक एक्टर हैं जिन्होंने कृतिका सिंगर से शादी की है और वह भी कई सारी टीवी शोज़ में नजर आ चुकी हैं,

उनके पिता फिल्म निर्देशक सीएल धीर थे। साथ ही परिवार में पंकज की पत्नी अनीता धीर और बेटी निकिता शाह भी हैं। हाल ही में परिवार ने कृतिका और निकतन के माता-पिता बनने की अनाउंसमेंट भी की थी। जब वे अपनी बेटी दीपिका का स्वागत करने के लिए तैयारी कर रहे थे,

लेकिन आज पंकज धीर के निधन से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सदमे में है और उनके चाहने वालों को भी गहरा सदमा लगा है। दोस्तों बहुत दुख हुआ जब ये न्यूज़ आई कि केरला में एक हाथी को मार दिया गया है और जिस बर्बरता से मारा गया एक बेजुबान जानवर जो इतना खूबसूरत जानवर है जिसको आप सिर्फ दूर से भी एडमायर करें तो मतलब आई आई आई हैव नो वर्ड्स उसको आपने मार दिया,

और ऐसे देश में मार दिया जहां हम गणेश जी की पूजा करते हैं। सच तो ये है दोस्तों अगर मैं यहां का राजा होता तो मैं ऐसे इंसान को देश निकाला ऑर्डर दे देता। दे डिर्व हारश पनिशमेंट। ऐसी पनिशमेंट कि लोगों के लिए एक एग्जांपल बन जाए कि आज के बाद वो कभी भी किसी इनोसेंट जानवर को ना करें। मारना तो बहुत दूर की बात है।

Leave a Comment