पलक तिवारी की व्हाट्सएप चैट से ओरी और सारा का चौंकाने वाला सच सामने आया…

सारा अली खान पलक तिवारी और री को लेकर बड़ी कंट्रोवर्सी खड़ी हो गई है री ने गुस्से में पलक की whatsapp को लीक कर दिया है जिसमें री की तरफ से पलक को इशारा भेजा गया है पलक तिवारी इन दिनों सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को डेट कर रही हैं दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है न्यू ईयर के दिन भी पलक और इब्राहिम साथ में थे कार में बैठे उनकी एक वीडियो भी सामने आई थी लेकिन इसी दिन बड़ा विवाद हुआ जिसके बाद री ने पलक की चैट में साफ दिख रहा है कि पलक री से माफी मांगने की कोशिश कर रही हैं.

जिसके जवाब में री ने उन्हें भद्दा इमोजी भेजा है पलक ने री को आगे पलक ने लिखा है मैंने माफी मांग ली है चैट में पलक ने सारा का नाम लिखा है जिसके बाद कहा जा रहा है कि पलक का सारा के साथ कोई झगड़ा हुआ है हालांकि री को पलक की पर्सनल चैट लीक करने के बाद जमक ट्रोल किया गया है जिसके जवाब में री ने एक पोस्ट लिखकर कहा है कि कोई यह क्यों नहीं पूछ रहा कि पलक किस बात के लिए माफी मांग रही हैं जरा इस बारे में सोचो आप लोग मुझे उसे माफ ना करने की वजह से डांट रहे हैं लेकिन उसने गलत किया था इतना गलत कि किसी तीसरे को उसमें शामिल होना पड़ा और उसे बताना पड़ा कि उसने गलत कि है.

और इने आगे कहा कि क्या लगता है आपको कि वह माफी मांगेगी या किसी और ने उसे माफी मांगने के लिए कहा अगर वह किसी बात को लेकर गलत नहीं थी या उसने लाइन क्रॉस नहीं की फिर माफी क्यों मांग रही है मेरे इंडस्ट्री में हर डिपार्टमेंट में दोस्त हैं लेकिन मैंने कभी भी किसी से इस तरह से व्यवहार नहीं किया क्योंकि मैंने इससे पहले ऐसी बकवास कभी नहीं सुनी अब औरी ने जिस तरह से पलक को सरेआम फटकार लगाई है उसे देखकर लग रहा है कि पलक ने जरूर कोई ऐसी हरकत की है जो माफी के लायक नहीं है वरना कोई भी इस तरह से चैट दुनिया के सामने नहीं लाता वेल आपको क्या लगता है अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.

Leave a Comment