दिल्ली में आप पार्टी का काफी बुरा हाल रहा यह पार्टी जिसने हमेशा मेजॉरिटी से दिल्ली में जीत हासिल की है पहले साल में 70 में से 67 सीट्स आप पार्टी लेकर आई थी सेकंड टाइम जब इलेक्शन हुए तब आप पार्टी 70 में से 62 सीट्स लेकर आई लेकिन इस बार आपका बहुत बुरा हाल रहा जो लोग हारे जो आप पार्टी से जुड़े हुए थे उन्होंने भी इस नतीजे को कबूल किया और कुछ ना कुछ स्टेटमेंट दिया ही है.
पार्टी की तरफ से आप पार्टी एक कमजोर दौर से गुजर रही है कुछ समय पहले अरविंद केजरीवाल अरेस्ट हो गए थे और अब यह बुरी हार ये वो वक्त है जब आप पार्टी के पुराने और उनसे जुड़े हुए लोग आप पार्टी की हिम्मत बन सकते हैं लेकिन इस टाइम में गायब है परिणीति चोपड़ा के हस्बैंड राघव चड्डा जो आप पार्टी के स्पोक्स पर्सन हैं आप पार्टी के बड़े नेता है ये पहली बार नहीं है.
जब आप पार्टी वीक हुई हो और रा चड्डा गायब हुए हो इससे पहले जब अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया दोनों ही अरेस्ट हुए थे तब भी राघव चड्डा दिल्ली में नहीं थे वो हमेशा बाहर ही थे अपनी आंखों के इलाज के लिए और जब तक अरविंद केजरीवाल बाहर नहीं आए तब तक राघव चड्डा भी कहीं नजर नहीं आए.
और अब जब दिल्ली में आप पार्टी की इतनी बुरी हार हुई है तब भी पार्टी की हिम्मत रखने के लिए उन्हें पॉजिटिव रखने के लिए राघव चड्डा नजर नहीं आए हैं ना ही उनका कोई स्टेटमेंट सामने आया है और वह इस पार्टी वाले माहौल से ही गायब है जबकि राघव चड्डा परिणीति चोपड़ा की बहन प्रियांका चोपड़ा के भाई की शादी में नजर आए थे.
मुंबई में उन्होंने यह शादी अटेंड की लेकिन आज एक इंपॉर्टेंट दिन था जब एक बार फिर से राघव चड्डा गायब रहे हैं सोशल मीडिया पर अब लोग यही पूछ रहे हैं कि आखिर राघव चड्डा जब भी पार्टी का बुरा वक्त आता है तब गायब क्यों हो जाते हैं.