शादी के बंधन में बंधने वाले हैं अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट मिसेस अंबानी बंद 650 करोड़ के विला की मालकिन बन जाएंगी राधिका सगाई से पहले अंबानी ने बेटे अनंत को दिया था बेश कीमती तोहफा बेटे अनंत के लिए मुकेश अंबानी ने दुबई में खरीदा था सबसे शानदार विला 10 बेडरूम पर्सनल स्पा समेत इस विला में है कई खूबियां देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनकी वाइफ नीता अंबानी इन दिनों सुपर बिजी हैं अब जाहिर सी बात है घर में जल्द ही परिवार के सबसे छोटे बेटे अनंत की शादी की शहनाइयां बजने वाली हैं अनंत और राधिका की शादी अंबानी परिवार के लिए किसी मेगा इवेंट से कम नहीं है जिसे यादगार बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही है अनंत अंबानी के सेकंड प्रीवेडिंग फंक्शंस और अपकमिंग वेडिंग की खबरों के बीच चर्चा में छाया है वह आलीशान विला जो मुकेश अंबानी ने अपने लाडले अनंत को उनकी शादी की खुशी में दिया था.
साल 2022 के सितंबर महीने में मुकेश अंबानी ने दुबई के पाम जुमेरा में अपने बेटे अनंत अंबानी के लिए 650 करोड़ की भारी भरकम कीमत का विला खरीद कर तोहफे में दिया था खास बात तो यह है कि मुकेश अंबानी ने 650 करोड़ के आलीशान विला की डील अनंत और राधिका की सगाई से कुछ महीनों पहले ही की थी अब मिसेस अनंत अंबानी बनकर राधिका 650 करोड़ करोड़ के शाही विला की मालकिन बन जाएंगी तो चलिए आपको दिखाते हैं कि अनंत के इस दुबई वाले घर में ऐसी क्या खूबियां हैं जिसे खरीदने के लिए मुकेश और नीता अंबानी ने 650 करोड़ की भारी भरकम रकम खर्च कर डाली थी बता दें कि 650 करोड़ की कीमत वाला अनंत का यह बीच साइड विला आर्टिफिशियल आइलैंड पाम जुमेरा के पाम शेप के नॉर्दन पार्ट में मौजूद है इस विला में 10 बेडरूम एक प्राइवेट स्पा के अलावा इनडोर और आउटडोर पूल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं दो मंजिल में बने इस आलीशान विला में एक ओपन कंसेप्ट किचन भी है इसके साथ ही एक प्राइवेट सैलून वाइन सेलर और फुली फर्निश्ड बार भी है 33000 वर्ग फीट में फैले इस विला के साथ 7 मीटर में फैला प्राइवेट बीच एरिया भी है.
जो कि इस शाही हवेली की यूएसपी भी है इतना ही नहीं ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बेकम और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान दुबई में अनंत अंबानी के पड़ोसी हैं खास बात यह भी है कि अनंत अंबानी का यह विला जिस इलाके में मौजूद है वहां फाइव स्टार होटल्स शॉपिंग मॉल्स और क्लब्स भी मौजूद हैं बता दें कि आनंत के लिए 650 करोड़ का विला खरीदने के बाद मुकेश अंबानी ने उसी साल एक और रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की महंगी डील की थी अक्टूबर के महीने में ही मुकेश अंबानी ने दुबई के पाम जुमेरा में 163 मिलियन डॉलर यानी कि लगभग 1350 करोड़ की हवेली की डील कर दुबई की सबसे महंगी और शानदार हवे हवेली खरीदी थी अंबानी की इस हवेली में पर्सनल मूवी थिएटर और 15 गाड़ियों की पार्किंग जैसी सुविधाएं मौजूद है अंबानी ने इसे कुवैती टाइकून मोहम्मद अल शया से खरीदा था.