निशा रावल ने बेटे के संबंधी अभद्र टिप्पणी की निंदा की..

मां बेटे के रिश्ते को गंदे नजरिए से देखने वालों को निशा रावल ने आईना दिखा दिया है कुछ दिन पहले निशा रावल का अपने 8 साल के बेटे कविश के साथ एक वीडियो सामने आया था इस वीडियो में निशा का बेटा मीडिया को पोस्ट देते समय बहुत लाड़ में था वो अपनी मां से चिपका हुआ था वो अपनी मां पर बार-बार प्यार जता रहा था लेकिन लोगों ने मां-बेटे के रिश्ते में गंदगी ढूंढ ली लोगों ने कहा कि निशा का बेटा अपनी मां के साथ बदतमीजी कर रहा था.

तो वहीं कईयों ने सवाल उठा दिया कि निशा ने अपने बेटे की अच्छी परवरिश नहीं की है उनके बेटे में संस्कार नहीं है यही नहीं मीडिया में भी निशा के बेटे के बारे में बहुत बुरा-बुरा लिखा गया 8 साल के बेटे के बारे में ऐसी बातें सुनकर निशा का कलेजा फट गया है हाल ही में निशा ने बेटे के खिलाफ ऐसा बोलने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है बेटे की इस वीडियो पर निशा ने करारा जवाब देते हुए कहा “शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो एक मां बेटे के रिलेशनशिप को इस नजरिए से देखते हैं.

यह खोट उनके मन में है इसके आगे बोलते हुए निशा का दिल इतना भर गया कि उन्होंने कहा “नो मोर कमेंट्स” उस बारे में क्या बोल सकते हैं ” 8 साल के बच्चे को कितना ज्ञान होता है क्या गलत है और क्या सही वो इसका फैसला नहीं कर पाता निशा रावल का तलाक हो चुका है वो अपने बेटे की अकेले परवरिश कर रही हैं निशा की शादी साल 2012 में फेमस एक्टर करण मेहरा से हुई थी.

इसके बाद साल 2017 में निशा ने अपने बेटे को जन्म दिया कुछ सालों बाद निशा और करण के रिश्ते में दरार आ गई दोनों के बीच इस कदर झगड़ा हुआ कि घर की लड़ाई सड़क पर पहुंच गई मीडिया में आकर दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए करण ने कहा कि निशा का अफेयर उनके अंकल से चल रहा है तो वहीं निशा ने कहा कि करण ने उन्हें जमकर पीटा बहुत बुरे मोड़ पर आकर दोनों का तलाक हो गया फिलहाल निशा अपने बेटे के बारे में ऐसा बोलने से बहुत दुखी हैं.

Leave a Comment