हमद अल थानी कुल संपत्ति कितनी है जिनके लिए पीएम मोदी ने तोड़ दिए प्रोटोकॉल..

अगर मैं कहूं एक ऐसा राजा है जिसके महल की एक झलक देखकर आप खुद को किसी फिल्मी सेट पर महसूस करेंगे जिसके पास अपनी एयरलाइन है अपनी यट है और जिसकी दौलत इतनी ज्यादा है कि उसे गिनने में शायद सालों लग जाए तो क्या आप यकीन करेंगे लेकिन यह कोई कहानी नहीं है यह हकीकत है यह है कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी दुनिया के सबसे अमीर शासकों में से एक जिनकी देखकर लगता है कि पैसा खुद इनके दरबार में सलाम ठोकता है लेकिन सवाल यह है कि उनकी इतनी दौलत आती कहां से है.

क्या कतर के रेगिस्तान में सच में कोई सोने की खान है या फिर कुछ और वजह है इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कतर के शाही परिवार की अमीरी के हर पहलू को उनकी लाइफ स्टाइल से लेकर भारत से उनके रिश्ते तक सब कुछ बने रहिए इस वीडियो में मैं हूं आपके साथ सिद्धार्थ प्रकाश अब आप सोच रहे होंगे कि कतर के इस राजा के पास इतना पैसा आखिर आता कहां से है तो इसके पीछे एक ही जवाब है.

तेल और प्राकृतिक गैस कतर के पास दुनिया के तीसरे नंबर के सबसे बड़े प्राकृतिक गैस भंडार हैं और अगर आप सोच रहे हैं कि इससे कितनी कमाई होती होगी तो सुनिए कतर हर साल गैस और तेल बेचकर करीब 100 अरब डॉलर यानी 8 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा कमाता है दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां अमीर देश और यूरोप तक कतर की गैस पर निर्भर है लेकिन सिर्फ तेल और गैस ही नहीं कतर ने दुनिया के बड़े-बड़े बिजनेस में भी भारी निवेश किया है लंदन का द शार्ड स्काई स्क्रैपर जो यूके की सबसे ऊंची बिल्डिंग है उसमें कतर की हिस्सेदारी है.

ब्रिटेन के रोड्स डिपार्टमेंटल स्टोर बार्कलेज बैंक और कई लग्जरी होटल्स में भी कतर ने निवेश कर रखा है यही वजह है कि यहां का राजा सिर्फ पैसे गिनने में नहीं बल्कि उसे खर्च करने में भी दिलचस्पी रखता है शेख तमीम बिन हमद अल थानी 3 जून 1980 को जन्मे कतर के मौजूदा अमीर हैं इनसे पहले इनके पिता शेख हमद बिन खलीफा अल थानी ने राज किया था लेकिन 2013 में उन्होंने सत्ता अपने बेटे तमीम को सौंप दी और तभी से कतर की अमीरी का ग्राफ और ऊपर चला गया दुनिया के कई अमीर शासक अपनी शिक्षा पर ज्यादा ध्यान नहीं देते लेकिन शेख तमीम की पढ़ाई बेहद प्रभावशाली रही है.

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा लंदन के प्रसिद्ध हेरो स्कूल से पूरी की जो ब्रिटेन के सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों में गिना जाता है इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड की रॉयल मिलिट्री अकादमी सेंड हर्स से सैन्य शिक्षा ली और 1998 में वहां से ग्रेजुएट हुए ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने कतर की सेना में सेकंड लेफ्टिनेंट का पद संभाला इस ट्रेनिंग का असर उनके शासन में भी दिखता है क्योंकि वह कतर की रक्षा और सैन्य शक्ति को लगातार मजबूत कर रहे हैं शेख तमीम की शाही जिंदगी का एक दिलचस्प पहलू उनका परिवार भी है उन्होंने अब तक तीन शादियां की हैं और उनके 13 बच्चे हैं.

अरब शाही परिवारों में बहु विवाह यानी पोली गमी कोई नई बात नहीं है लेकिन तमीम की शादीशुदा जिंदगी को लेकर ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाती उनका परिवार सिर्फ उनकी व्यक्तिगत जिंदगी तक सीमित नहीं है बल्कि कतर की राजनीति और बिजनेस में भी गहरा प्रभाव रखता है अच्छा यहां कतर के अल थानी परिवार के बारे में कुछ और दिलचस्प फैक्ट्स हैं जैसे कतर में अमीर यानी सर्व उच्च शासक का खिताब 19वीं सदी से अल थानी परिवार के 11 सदस्यों के पास रहा है अल थानी परिवार ने 1850 के दशक में कतर पर शासन करना शुरू किया था.

तब से लेकर अब तक कतर के हर अमीर ने देश को आधुनिकता की ओर बढ़ाया है शेख तमीम बिन अहमद अल थानी इस वंश के 11वें शासक हैं उनके पिता अहमद बिन खलीफा को आधुनिक कतर का निर्माता कहा जाता है जिन्होंने देश को तेल और गैस से मिलने वाली दौलत के जरिए वैश्विक स्तर पर पहुंचाया अब आते हैं इनके ठिकाने पर दोहा का शाही महल यानी अमीरी दीवान जिसकी कीमत एक अरब डॉलर यानी करीब 8300 करोड़ रुपए बताई जाती है यह कोई मामूली महल नहीं है इस महल में 100 से ज्यादा आलीशान कमरे हैं.

इसमें इतना बड़ा बॉलरूम है कि वहां एक साथ हजारों मेहमानों को बिठाया जा सकता है दीवारों और छत पर सोने की कारीगरी की गई है जिससे इसकी भव्यता और बढ़ जाती है महल के अंदर प्राइवेट थिएटर इंडोर पूल और विशाल गार्डन भी मौजूद हैं और पार्किंग की बात करें तो इसमें 500 गाड़ियां खड़ी हो सकती हैं शेख तमीम के ऐशो आराम की बात करें तो इनके पास कतारा नाम की एक शाही यट भी है जिसकी कीमत तीन अरब रुपए से ज्यादा बताई जाती है यह ट 124 मीटर लंबी है इस यट पर सुपर लग्जरी स्पा हेलीपैड प्राइवेट सिनेमा और स्विमिंग पूल है इसमें एक साथ 35 मेहमान और 90 क्रू मेंबर्स रह सकते हैं अब राजा को घूमने फिरने के लिए कोई आम जहाज तो सूट करेगा नहीं.

इसलिए इन्होंने खुद की एयरलाइंस बना रखी है कतर अमीरी एयरलाइन इस एयरलाइन की खासियत यह है कि यह सिर्फ और सिर्फ राज परिवार के लिए बनाई गई है इसमें 14 प्राइवेट जेट्स हैं जिनमें से तीन बोइंग 747 हैं अगर गाड़ियों की बात करें तो इनके पास जैसी लग्जरी कारों का जबरदस्त कलेक्शन है इनकी कीमत 000 करोड़ से भी ज्यादा बताई जाती है अब अगर आप सोच रहे हैं कि शेख तमीम सिर्फ ऐशो आराम भरी जिंदगी के शौकीन हैं तो बता दें कि यह स्पोर्ट्स में भी राजा हैं इन्होंने साल 2004 में कतर स्पोर्ट्स इन्वेस्टमेंट यानी क्यू एसआई नाम की कंपनी बनाई और फिर 2011 में फ्रांस के मशहूर फुटबॉल क्लब पैरिस सेंट जर्मेन को खरीद लिया.

और हाल ही में 2023 में उन्होंने पुर्तगाल के फुटबॉल क्लब एससी ब्रागा के 21 फीदी से ज्यादा शेयर भी खरीद लिए मतलब खेल के मैदान में भी इनकी अपनी बादशाहत है यही वजह है कि कतर सिर्फ एक तेल गैस पर निर्भर अर्थव्यवस्था नहीं बल्कि दुनिया भर में फैली एक आर्थिक ताकत बन चुका है अब बात करते हैं उनके भारत दौरे की यह उनकी दूसरी भारत यात्रा है पहली बार वह 2015 में भारत आए थे शेख तमीम की भारत यात्रा सिर्फ एक डिप्लोमेटिक मीटिंग नहीं.

बल्कि दो देशों के मजबूत रिश्ते का प्रतीक है कतर भारत को बड़ी मात्रा में प्राकृतिक गैस निर्यात करता है करीब 8 लाख भारतीय कतर में काम कर रहे हैं जो वहां की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देते हैं कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर स्टार्टअप्स और रिटेल सेक्टर में अरबों रुपए लगाए हैं यानी भारत और कतर के रिश्ते सिर्फ व्यापारिक नहीं बल्कि एक तरह से इकोनॉमिक पार्टनरशिप बन चुके हैं.

तो शेख तमीम की जिंदगी एक राजकुमार की परिकथा जैसी लगती है जहां हर चीज लाजवाब हर चीज आलीशान और हर चीज सोने से जड़ी हुई दिखती है उनके पास दौलत की बारिश होती है और वो उसे ठाट बाट में उड़ाते भी हैं लेकिन साथ ही वह एक स्मार्ट बिजनेसमैन भी हैं जिन्होंने अपने देश को दुनिया के सबसे अमीर देशों में शामिल कर दिया है तो आपको क्या लगता है अगर आपके पास इतनी दौलत होती तो आप सबसे पहले क्या खरीदते कमेंट में बताइए.

Leave a Comment