कपिल शर्मा के शो में लौटे नवजोत सिंह सिद्धू, अर्चना पूरन सिंह को लेकर क्या पता चला..

हमने मिलके ये आशियाना बनाया है। गुजरा जमाना फिर से लौट के आया है। मैं यूं ही नहीं पहुंचा यहां पर दोबारा गुरु मुझे खींच कर आवाम का प्यार लेकर आया है। नवजोत सिंह सिद्धू ने इन लाइनों के साथ कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपल शो में आने की खबर दी। अब तक शो में अर्चना पूरन सिंह परमानेंट गेस्ट की कुर्सी पर नजर आती थी। अब सिद्धू ने इस पर बैठने की घोषणा की है। सोमवार को जब शो का प्रोमो आया और सिद्धू ने अपने Twitter हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया तो सवाल यह उठने लगे कि अब अर्चना शो में रहेंगी या नहीं? पूरा,

मांझरा क्या है? आइए समझाते हैं। इस प्रोमो में कपिल अर्चना पूरन सिंह की आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें एक सरप्राइज़ देने की कोशिश करती हैं। पट्टी खुलती है और सामने सिद्धू नजर आते हैं। अर्चना कपिल से पूछती है कि इस सब का क्या मतलब है? कपिल कहते हैं इसका यह मतलब है कि यह पट्टी अब आप मुंह पर बांध लो क्योंकि यह सिद्धू आपको बोलने तो देंगे नहीं। हालांकि हम आपको बता दें कि शो में सिद्धू नई कड़ी के तौर पर जुड़ रहे हैं मगर अर्चना पूरन सिंह कहीं नहीं जा रही। दोनों ही शो के परमानेंट गेस्ट के तौर पर मौजूद रहेंगे। Netflix के इस शो का यह,

तीसरा सीजन है और सिद्धू पहली बार इसका हिस्सा बनने जा रहे हैं। हालांकि सिद्धू ने YouTube पर एक वीडियो भी शेयर किया। वहां उन्होंने वापसी की बात कही है क्योंकि वह इस शो के बारे में नहीं बल्कि कपिल शर्मा के साथ वापसी के संदर्भ में बोल रहे थे। Sony टीवी पर प्रसारित होने वाले द कपिल शर्मा शो से सिद्धू जुड़े हुए थे। 2019 में सिद्धू को वो शो छोड़ना पड़ा। उसकी वजह थी उनका पाकिस्तान जाकर इमरान खान की ताजपशी में शामिल होना। फिर तत्कालीन पाकिस्तानी जनरल बाजवा के साथ गले मिलते उनकी तस्वीर भी सामने आई। कुछ दिन बाद पुलवामा में आतंकी हमला हुआ,

जिसमें 40 जवान शहीद हो गए। इसे लेकर सिद्धू ने एक टिप्पणी की थी जिसकी बहुत आलोचना भी हुई। विरोध हुआ इसलिए सिद्धू को शो छोड़ना पड़ गया। सिद्धू ने जो 11 मिनट का वीडियो YouTube पर डाला है उसमें उन्होंने कपिल से जुड़े किस्से भी सुनाए हैं। बताया है कि पहली बार उन्होंने कपिल को कहां देखा था। इस वीडियो में सिद्धू ने कपिल शर्मा, सुदेश लहरी, चंदन प्रभाकर और भारती सिंह का नाम भी लिया। कहा यह सब वो लोग हैं जो पास ही में भुलड़ साहब की नाट्यशाला है। वहां काम किया करते थे। हफ्ते में एक बार शो होता था। मैं कभी-कभी,

जाता था। मैं हैरान रह जाता था कि इतना सारा टैलेंट पर मौका ही नहीं है। जिस तरह आईपीएल है रातोंरात स्टार बना देता है। उसी तरह द ग्रेट इंडियन लाफ्टर ने हीरो बनाया। कपिल भी इसी में पूरा एक साल रहा और चैंपियन बनकर निकला। ऐसा नहीं था कि कपिल का वजन ज्यादा था। कपिल उम्र के साथ बेहतर हुआ। जीनियस की पहचान है कपिल। सिद्धू ने बताया कि कैसे उनके एक फैसले ने कपिल को इंडिपेंडेंट शो दिलाया। कहा मुझे बिग बॉस के बाद सौरव सिन्हा का फोन आया कि स्टार टीवी आपसे कमेंट्री करवाना चाहता है। उसी दौर में कपिल मेरे पास आया। बोला,

पाजी आप आएंगे तो राजनायक मुझे इंडिपेंडेंट शो देंगे। राजनायक कलर्स को हेड करते थे। वो चाहते थे मैं शो का जज बनूं। उन्होंने कहा आप हमारा ऑफर एक्सेप्ट करें तो हम कपिल को अलग शो दे देंगे। मैं मान गया। मैंने कपिल से कहा तगड़े तरीके से काम करना। कपिल जुट गया और फिर जो हुआ सबके सामने है। बहरहाल कपिल शर्मा के इस नए शो की बात करें तो यह 21 जून से Netflix पर शुरू होगा। पहले एपिसोड के गेस्ट होंगे सलमान खान। इसका शूट भी हो चुका है। सिद्धू ने रविवार को एक्स पर शूटिंग की कुछ तस्वीरें भी डाली थी। इसके बाद क्रिकेटर युजवेंद्र चहल, गौतम गंभीर,

और ऋषभ पंत भी शो के मेहमान होंगे। यह शो का दूसरा एपिसोड होगा। यह जानकारी आपके लिए जुटाई थी मेरी साथी अंकिता ने। मैं खुशी देखते रहिए.

Leave a Comment