टीवी एक्ट्रेस मुस्कान ने भाभी हंसिका मोटवानी के खिलाफ दर्ज कराई FIR…

हंसिका मोटवानी के खिलाफ उन्हीं के एक्ट्रेस भाभी मुस्कान नैंसी ने घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है मुस्कान ने कहा है कि उनकी सास और ननद हंसिका कुछ-कुछ समय में महंगे गिफ्ट्स की मांग किया करते थे इन डिमांड से उन्हें भारी डिप्रेशन हुआ और उसकी वजह से उन्हें बेल्स पाल्सी नाम की बीमारी हो गई अदालत माता की चौकी और कोर्ट जैसे सीरियल की एक्ट्रेस मुस्कान नेंसी ने साल 2021 में हंसिका मोटवानी के भाई प्रशांत मोटवानी से शादी रचाई थी.

लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद वह पति से अलग हो गई थी रिपोर्ट के मुताबिक अब मुस्कान ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है और इस शिकायत में उन्होंने अपने पति और सास के साथ हंसिका का नाम भी लिया है बताया जा रहा है कि हंसिका अपने भाई की शादीशुदा जिंदगी में बहुत इंटरफेयर करती थी.

जिसकी वजह से मुस्कान के उनके पति के साथ रिश्ते खराब हो गए हंसिका और उनकी सास मुस्कान से महंगे गिफ्ट्स मांगती थी और ना देने पर तंग किया करती थी मुस्कान ने बताया कि उन्हें घरेलू हिंसा की वजह से बेल्स पालिसी नामक बीमारी हुई जिसमें एक तरफ की मांसपेशियां लकवा ग्रस्त हो जाती हैं पुलिस ने हंसिका उनके भाई और मां के खिलाफ धारा 398 ए 323 504 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है फिलहाल पुलिस फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है.

Leave a Comment