Munawar Faruqui हुआ गिरफ्तार ये गैर कानूनी काम करते, मुंबई पुलिस ने धरदबोचा…

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को लेकर एक शॉकिंग खबर आ रही है मुनव्वर को कल रात मुंबई पुलिस ने एक हुक्का बार से डिटेन किया मुनव्वर कुछ और लोगों के साथ इस हुक्का बार में टोबैको वाला हुक्का इस्तेमाल कर रहे थे कहा जा रहा है कि हर्बल हुक्का के आड़ में वहां पर टोबैको का इस्तेमाल हो रहा था.

मुंबई पुलिस को किसी ने टिप ऑफ दिया जिसके बाद मुंबई पुलिस ने हुक्का बार पर रेड मारी जहां से मुनव्वर के अलावा छह लोगों को और डिटेन किया गया बात करें मुनव्वर फारूकी की तो बिग बॉस जीतने के बाद मुनव्वर की फैन फॉलोइंग और ज्यादा बढ़ गई थी ऐसे में मुनव्वर इस लेवल पर आने के बाद जब इस तरह की कंट्रोवर्सीज में फंसते हैं.

तो यह उनकी इमेज के लिए अच्छा नहीं है मुंबई पुलिस के मुताबिक फोर्ट में सबलन हुक्का बार यह जगह है जहां से मुनव्वर को कल लेट नाइट डिटेन किया गया और उनके खिलाफ टब को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया इन पांच-छह लोगों के खिलाफ यह केस दर्ज हुआ इनके बयान इनके स्टेटमेंट्स लिए गए और उसके बाद इन्हें जाने दिया गया कहा जा रहा है कि अगर यह गिल्टी फाउंड होते हैं तो इन पर जुर्माना लगाया जाएगा और इन्हें सजा भी हो सकती है.

Leave a Comment