मुकुल देव की आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट देख रोए फैंस..

सन ऑफ सरदार जय हो यमला पगला दीवाना आर राजकुमार दस्तक किला मुझे मेरी बीवी से बचाओ इसके अलावा और ना जाने कितनी ही फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं रहे अपने छोटे भाई के निधन की पुष्टि बड़े भारी मन से अभिनेता राहुल देव ने स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए की राहुल देव के पोस्ट में मुकुल देव की फोटो नजर आ रही है और उन्होंने साथ में लिखा हमारे भाई मुकुल देव का कल रात नई दिल्ली में निधन हो गया उनके परिवार में उनकी बेटी सिया देव हैं भाई-बहन रश्मि कौशल राहुल देव और भतीजे सिद्ध देव उन्हें याद कर रहे हैं.

मुकुल देव ने ना केवल हिंदी बल्कि पंजाबी बंगाली मलयालम कन्नड़ और तेलुगु सिनेमा में अपने दमदार अभिनय का परिचय दिया लेकिन शुक्रवार की रात उनके जीवन की आखिरी रात साबित हुई वो बीमार चल रहे थे दिल्ली के एक अस्पताल में आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था लेकिन लंबे संघर्ष के बाद वो काल से अपनी जिंदगी नहीं बचा सके इस बीच मुकुल का आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा है अपने इस आखिरी पोस्ट में मुकुल ने एयरक्राफ्ट से बादलों का वीडियो शेयर किया था.

साथ ही कैप्शन में लिखा था अगर तुम्हारा सिर भी अंधेरों की आशंकाओं से फट जाए तो मैं तुम्हें चांद के अंधेरे हिस्से में देखूंगा आपको शायद इस बात की जानकारी नहीं होगी कि मुकुल देव एक ट्रेंड पायलट भी थे मुकुलदेव के निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है जिन्होंने उनके साथ काम किया वह अपने आंसू नहीं रोक पा रहे सोशल मीडिया पर उनके दोस्त उनके चाहने वाले नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

मुकुल देव के निधन पर अभिनेता अजय देवगन ने अपने Instagram पर लिखा मुकुल यह सब बहुत जल्दी और अचानक हो गया सोनू सूद लिखते हैं “कू वर अ जेम विल ऑलवेज मिस यू ” वहीं हर्षद वारसी ने लिखा मुकुलदेव के बारे में सुनकर दिल टूट गया मैं उनसे बहुत प्यार करता था मुकुलदेव के निधन पर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता मनोज वाजपेई ने शोक व्यक्त किया.

शनिवार को मनोज वाजपेयी ने अपने अकाउंट पर मुकुल देव की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा मिस यू मेरी जान वहीं अभिनेता तुषार कपूर लिखते हैं मुकुल आप एक बेहतरीन कोस्टार थे साथ ही आप एक बेहतरीन इंसान भी थे आपको बता दें कि सिर्फ 54 साल की उम्र में मुकुल देव ने यह दुनिया छोड़ दी दिल्ली के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली वह 2022 के बाद बड़े पर्दे से दूर चल रहे थे.

उन्हें आखिरी बार साल 2022 में अंत द एंड फिल्म में देखा गया था आपको जानकर हैरानी होगी कि मुकुल देव एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे साथ ही साथ वह एक पायलट भी थे मुकुल देव को एनडीt भी श्रद्धांजलि अर्पित करता है आप भी कमेंट्स के जरिए मुकुल देव को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं आपको मुकुल देव की कौन सी फिल्म कौन सा सीरियल या कौन सा डायलॉग सबसे ज्यादा अच्छा लगता था नीचे कमेंट कर बताइए.

Leave a Comment