मुकेश अंबानी ने अनंत की शादी के कार्ड के साथ राखी को हीरे की अंगूठी भी गिफ्ट की ?…

हां मुकेश अंबानी जी कैसे हैं आप उस वक्त राखी सावंत की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा जब राखी सावंत को अचानक से मुकेश अंबानी ने कॉल करके अपने बंगले में बुलवाया राखी सावंत के पैरों तले जमीन खसक चुकी थी कि ना जाने अंबानी ने उन्हें इतने अर्जेंटली क्यों बुलाया है लेकिन वह क्या जानती थी कि आज उनकी किस्मत के ताले खुलने वाले थे जी हां दोस्तों बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत खबरों में छाई रहती हैं.

उस पर भी वह अधिकांश मामलों में विवादों और अपने बयानों को लेकर खबरों में रहती हैं एक बार फिर राखी सावंत को लेकर खबरें आ रही हैं जिसमें राखी सावंत ने दावा किया है कि अंबानी परिवार ने उन्हें तोहफे में 50 करोड़ की हीरे की अंगूठी दी है य अंबानी जी ने दिए मुझे है ना गुड न्यूज उनके बेटे की शादी के लिए तो यह तो मुझे सिर्फ मुंह दिखाई दिए है.

देखिए रियल सुष्मिता सेन से भी बड़ी रिंग है मेरे पास राखी सावंत की इस 50 करोड़ की डायमंड की अंगूठी से पूरे सोशल मीडिया में हलचल पैदा हो गई है आपको क्या लगता है क्या राखी सावंत की अंगूठी वाकई असली डायमंड की है या फिर वो नकली है कमेंट जरूर कीजिएगा.

Leave a Comment