बॉलीवुड में एक बार फिर एक शादी टूटने जा रही है। फेमस बॉलीवुड सिंगर का घर उजड़ने जा रहा है। सिंगर अपने विदेशी पति से तलाक लेने जा रहे हैं। इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में तलाक का दौर सा चल पड़ा है। छोटी-छोटी बातों पर घर टूट रहे हैं। वो कपल्स भी अलग हो रहे हैं, जिनके बीच कभी बहुत प्यार हुआ करता था,
दिल को छू लेने वाले गाने सवार लूं और मोहं मोह के धागे जैसे सुपरहिट गानों से पहचान बनाने वाली प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर के गले में साक्षात सरस्वती निवास करती हैं। मोनाली इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनके और उनके विदेशी पति माइक रिएक्टर के बीच तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ा हुआ है,
माइक स्विट्जरलैंड में रेस्टोर के मालिक हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मोनाली और माइक की शादी में तनाव की खबरें तब शुरू हुई जब मोनाली ने अपने पति माइक रिएक्टर को Instagram पर अनफॉलो कर दिया। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि इन सालों में उनके बीच बहुत कुछ बदल गया है,
अब कोई उनसे एक कपल के रूप में बात नहीं करता। लंबी दूरी की शादियां अक्सर ऐसे अंत की ओर बढ़ जाती हैं। सूत्र ने यह भी पुष्टि की कि सोशल मीडिया पर यह कट ऑफ दूरियों के संकेत हैं और शायद मोनाली सही समय का इंतजार कर रही हैं ताकि इस मुद्दे पर खुलकर बात कर सकें,
मोनाली ने अपनी शादी की तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हटा दी हैं। हाल ही में मोनाली ने अपनी Instagram स्टोरी पर द रीजन टाइटल से एक दिल दहला देने वाली स्टोरी शेयर की जो उनके म्यूजिक वीडियो एक बार फिर की एक झलक है। उनकी इस स्टोरी को देखने के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि कुछ तो गड़बड़ जरूर है,
मोनाली और माइक रिएक्टर ने 2017 में मुंबई में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। जिसे उन्होंने 3 साल तक दुनिया से छिपा कर रखा। 2020 में ई टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में मोनाली ने इस राज से पर्दा उठाया था। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी शादी को सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं किया लेकिन फैंस ने उनकी तस्वीरों में अंगूठी देखकर अनुमान लगा लिया था।