अब तक तो इंडस्ट्री में यह था कि आउटसाइडर्स और स्टार किड्स के बीच में भेदभाव होता है लेकिन आप स्टार किड्स के बीच में भी इंडस्ट्री भेदभाव करती है ऐसा खुलासा किया है मिथुन चक्रवर्ती के छोटे बेटे नामा श ने नामा श ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि कैसे स्टार किड होते हुए भी उनके भाई मे मोह के साथ भेदभाव किया गया मिमोह जिन्होंने 2008 में जिमी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी उस फिल्म को सबसे ब बड़ी फ्लॉप फिल्म बताया गया.
और इस फिल्म के बाद मिमोह को बड़े प्रोडक्शन हाउसेस ने कोई फिल्म ऑफर ही नहीं की जबकि दूसरे स्टार किड्स कितने ही फ्लॉप फिल्में देते हैं लेकिन उसके बावजूद उन्हें फिल्में ऑफर होती रहती है नामा श ने एग्जांपल देते हुए कहा कि देखिए किस तरीके से अभिषेक बच्चन जो सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बेटे हैं उन्हें बार-बार चांसेस दिए गए उन्होंने भी अपने करियर में फ्लॉप दी उसके बावजूद उनके पास फिल्में आनी कम नहीं हुई.
वो फिल्में करते रहे अगर मेरे भाई मिमोह के पास भी इतनी ही फिल्में आती और उन्हें इतने ही ऑफर्स आते इतने ही चांसेस ये इंडस्ट्री देती तो शायद वो भी आज बहुत बड़े स्टार होते ना माशी को इस बात का बेहद दुख है कि इंडस्ट्री ने उनके साथ बड़ा भेदभाव किया उसी इंडस्ट्री ने जिस इंडस्ट्री को एक टाइम पर उनके पिता मिथुन चक्रवर्ती ने रूल किया था और बहुत बड़ा बिजनेस मिथुन की फिल्मों से इंडस्ट्री को हुआ था.
उसके बावजूद आज मिथुन चक्रवर्ती के बेटों को प्रॉपर प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा है इंडस्ट्री में आपको बता दें कि हाल ही में नामोशी ने अपने भाई के साथ एक प्रोडक्शन हाउस की घोषणा की और इसके तहत वह शानदार कंटेंट बनाने की तैयारी कर रहे हैं.