जय हिंद एवरीवन। आज की जो ये वीडियो है मैं इसमें आपको कुछ मॉक ड्रिल्स आज सिखाना चाहूंगी जो आपदा की कंडीशन में, होस्टाइल अटैक में, एयर रेड्स में बहुत आपके काम आएंगी। 7 मई 2025 को मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स के द्वारा एक आदेश निर्धारित किया गया है कि सारे सिविलियंस अपने सिविल डिफेंस की रिहर्सल्स करेंगे। ताकि मुश्किल की घड़ी में वो अपने आप को बचा सकें। याद रखेंगे मॉक ड्रिल्स होती ही इसलिए है.
ताकि मिनिमम डैमेज हो सिविल अथॉरिटीज़ को, सिविलियंस को, ताकि दुश्मन का इरादा कमज़ोर पड़ जाए। शुरू करते हैं। सबसे पहले हम बात करेंगे एयर रेड साइरेंस की। यह एक ऐसी आवाें होती है। सुनिए। अगर ऐसी आवाें आप सुनेंगे तो आपको कुछ हरकत करनी पड़ती है। आपकी लोकल अथॉरिटीज आपको बिल्कुल सिखाएगी कल कि क्या करना है, क्या नहीं करना है। बट एक जनरिक इनफेशन देती हूं कि जब भी ऐसी सायरन की आपको आवाें आती हैं.
तब आपको हरकत करनी है अपने को बचाने के लिए। इसका मतलब ये हो सकता है कि एयर रेड्स होने वाली है। एयर अटैक होने वाला है तो हर इंसान अपने आप को बचा ले। सुरक्षित जगह पे चले जाए। दो चीजें हो सकती है। आप घर पे हो सकते हो या आप बाहर हो सकते हो। जब ऐसी आवाजें आ रही हैं.
अगर आप घर पे हैं तो ग्राउंड फ्लोर में जाने की कोशिश करें और एक ऐसे कमरे में जाएं जो बहुत मजबूत से बनाया गया है और पीछे की इनर इनर कॉर्नर ऑफ़ द होम में हो। अगर आपके घर में बेसमेंट है या अंडरग्राउंड पार्किंग है तो इससे अच्छा तो कुछ हो ही नहीं सकता है क्योंकि ये नेचुरल बंकर्स होते हैं। लेट्स से कि आप बाहर हैं तो आपको भीड़भाड़ वाली जगहों से बिल्कुल आउट होना है। बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों से बिल्कुल आउट होना है क्योंकि जब एयर स्ट्राइक होती है तो वो बिल्डिंगों पे ही मारा जाता है। तो सारा जितना भी मलवा होगा सब कुछ आप पे गिरेगा। आपको खुले मैदानों में जाना है और वहां पर ऐसे जमीन पे ऐसे करके ये ऐसे करके आड़ लेनी है। जमीन पे आड़ ले लेनी है.
आपको किसी चीज का कवर चाहिए। अगर एक कोई बिल्डिंग होती है अगर कोई गोली मारता है तो बिल्डिंग के पीछे छुप के आड़ लेते हैं। जब कुछ भी नहीं है तो जमीन का आड़ लिया जाता है। बिल्कुल जमीन पे ऐसे करके ऐसे करके लेट जाइए ताकि जो एयर वेव्स शॉक वेव्स होंगी वो कम आएंगी आपको। अब हम बात करते है ब्लैक आउट ड्रिल्स की गाइस। ब्लैक आउट ड्रिल्स में सब कुछ लाइट वाइट जैसे ही ये ब्लैकआउट होता है.
तुरंत लाइट पूरी ऑफ होनी चाहिए। लाइक दिस। पूरा अंधेरा। और इस ड्यूरेशन में हम सारे पर्दे बंद करेंगे। तो अगर हम जा रहे हैं और देख रहे हैं पर्दा कोई भी खुला हुआ है तो हम सारे पर्दों को बंद कर देंगे। कोई भी लाइट किसी भी एंगल से घर के अंदर बाहर नहीं निकल सकती। आपको पता है सन 1971 62 एंड 65 की लड़ाई में भी ये सेम इंस्ट्रक्शंस पास करे गए थे। तब लोगों ने अपने घरों में काले रंग के पेंट लगा दिए थे गाइस। आपको क्या प्रैक्टिस करनी है?.
आपके पास एक छोटे टॉर्चेस होने चाहिए। आपके घर में हर मेंबर के पास होने चाहिए छोटे वाले। और उस अंधेरे में आपको नेविगेट करना आना चाहिए कि आपके घर की सीढ़ियां कहां है। धीरे-धीरे आप अपने मोबाइल का फ्लैशाइट यूज़ कर सकते हैं। बट मैं अवॉयड करती हूं क्यों? क्योंकि बैटरी ड्रेन होती है और आपको अपना मोबाइल डेफिनेटली चाहिए। ऐसी सिचुएशन में आप छोटे फ्लैशाइट यूज़ करिए और पूरे घर को नेविगेट करिए। कहां पे सीढ़ियां हैं? कहां पर आपको बाहर निकलना है, कहां वो दरवाजा है जहां आपने सोचा था कि आपका इवाक्यूएशन होगा.
चलिए बात करते हैं इवाकुएशन की। मतलब अब हमें भागना है अपना घर छोड़ के। इवाक्यूएशन जनरली जहां भी हम है वहां से हटके हमें कहीं और जाना है। तो दो तीन सिनेरियोस होते हैं। बट क्या हर चीज में हमें घर को छोड़ना पड़ेगा? नहीं। घर को छोड़ने के स्पेसिफिक आपको बातें बताई जाएंगी। आपको ऑर्डर्स आएगा अथॉरिटी से तब। देखिए रीज़ंस हो सकते हैं हम घर क्यों छोड़ें और कब छोड़ें? अगर आपके आसपास वाली बिल्डिंग डैमेज हो गई है तो फॉर श्योर आपको घर छोड़ना पड़ेगा। अगर आप हॉस्टाइल अटैक आपके आस-पास वाले घर में हो गया.
तो आपको घर छोड़ना पड़ेगा। आपके घर की अगर एक बिल्डिंग इमारत हिल गई है उसपे अटैक हो गया है और वो टूटने लगी है तो आपको घर छोड़ना पड़ेगा। घर छोड़ने के लिए आपके पास स्पेसिफिक रास्ते होने चाहिए। आप अपने घरों को देखिए कि क्या एक ही रास्ता है घर से बाहर निकलने का। अगर बाय चांस वो रुक गया तो कोई दूसरा रास्ता नहीं है। वो पूरी प्लानिंग घर वालों को साथ में मिलके करनी चाहिए। घर छोड़ने से पहले आपके पास बहुत सारी ऐसी कीमती चीजें होती है जो आपके घर में होती है। आपको वो उठाना है। जनरली इस टाइप के बैग्स यूज़ कर सकते हैं हम। ये बैग्स जो होते हैं ना ये छोटे हैं बट आप इससे बड़े बैग्स भी यूज़ कर सकते हैं.
और जैसे ही आप इस बैग्स को लगाएंगे आप इनको टाइट करेंगे तो बिल्कुल टाइट हो जाते हैं। इन बैग्स के अंदर आप सबसे पहले अपने अपने कैश, अपना गोल्ड, इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट्स, अपना पासपोर्ट, अपने सारे कार्ड्स ये सब डाल सकते हैं कुछ में। इनमें आप कुकरी, अपना लाइसेंस, गन जो भी आपकी इंपॉर्टेंट चीजें घर पे है। बस एक बैग जितना बाकी है आपको सब कुछ छोड़ना पड़ेगा। चार्जर्स, बैटरी बैग्स ये सब आप डाल के निकल सकते हैं। पानी की बोतल ये डालो और इनफैक्ट काफी बार तो ऐसा होता है कि चीजें ऑलरेडी तैयार होती है.
हमेशा बस लोग जब भी जैसे ही आवाज आई सीधे बैग उठाया और सीधे भाग गए। इसके अंदर सब कुछ होता है। आपके प्रोटेक्शन से पेपर स्प्रे हर चीज इस इसके अंदर रखी जा सकती है। ये ऐसे बैग्स घर के सारे फैमिली मेंबर्स अपने पीठ पे कैरी कर सकते हैं। तो उतना सामान जा सकता है। बच्चों के लिए ड्रिल ये होनी चाहिए कि उनको सिर्फ और सिर्फ आप अपने बीच में रखें और वो सब अपने एडल्ट्स का कहना माने और उन्हीं के हिसाब से आगे चलें। जहां पर भी इवाकुएशन हो रहा है अगर आपके गली मोहल्ले की बात है तो आपको पहले से डिसाइड करना है कि हम यह गार्डन में मिलेंगे सब के सब या इस घर में हम सब के सब एकत्रित हो जाएंगे जैसे हमें इवाकुएशन के ऑर्डर्स आते हैं.
और अगर आपके अथॉरिटीज ने बोला है कि भाई इस फलाना जगह यहां पर आना है तो आप सबको वहां जाना है। याद रखेंगे एकता में ही ताकत है। अकेले ना जाएं। सबके साथ जाएं। पूरी फैमिली के साथ जाएं। किसी को छोड़छाड़ के ना जाए। अगर आपको लगता है किसी और को जरूरत है तो आप उनके साथ भी जा सकते हैं। पूरी सिफिल जो डिफेंस अथॉरिटीज़ हैं, जो आपकी फायर ब्रिगेड्स हैं, जो आपकी पुलिस अथॉरिटीज़ हैं, आपके हॉस्पिटल्स हैं वो अपना काम करेंगे। हम सब साथ में ही हैं। तो ये जो एक एक ऐसा वक्त चल रहा है हमारे देश के साथ कि कभी भी कुछ भी हो सकता है। लेकिन इसमें कोई चिंता लेने की जरूरत नहीं है बिकॉज़ ये एक ऐसी ड्रिल है.
जो बहुत पहले हो जानी चाहिए थी। अब फाइनली एक ऐसा टाइम आया है लाइफ में जब हम ये ड्रिल सीख सकते हैं। हमें समझ में आ सकता है। किसी भी आपदा वाली कंडीशन में ये ड्रिल्स को फॉलो किया जा सकता है। ये अच्छी बात है कि आपकी फैमिली एक प्लान के साथ चले। कम्युनिकेशन पूरी फैमिली में होना चाहिए। हर एडल्ट के पास मोबाइल फोनस होने चाहिए आपस में बातचीत करने के लिए। सब साथ में रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे.
अच्छी तरह से ड्रिल्स करिए। जब एक सिविलियन बचता है तो आतंकी हमला या जो भी अपोजिट फोर्सेस है उनके हमले कमजोर पड़ते हैं। हमारी फोर्सेस है, फौज है वो बॉर्डर संभालती है लेकिन आप अंदर हैं। और अगर आप अपने आप को संभाल सकते हैं तो आप किसी और को भी बचा सकते हैं। देश के लिए अपने लिए ये ड्रिल्स अच्छी तरह से निभाएगा.