टीबी की बालिका वधू अविका गौर ने अचानक मंगनी करके सबको चौंका दिया है। अविका ने कल अपने बॉयफ्रेंड मिलिन चांदवानी के साथ सगाई कर ली। अविका की सगाई पर पहली बार उनके कथित एक्स बॉयफ्रेंड मनीष राय सिंघानी ने बड़ा बयान दिया है। अविका और मनीष ससुराल सिमर का सीरियल में पति-पत्नी बने थे। तब दोनों के अफेयर को लेकर खूब खबरें उड़ी थी। दोनों का सीक्रेट बच्चा होने की बात भी सामने आई थी। मनीष और अविका की उम्र में 18 साल का अंतर था। लेकिन शो के मेकर्स ने दोनों को पति-पत्नी बनाकर पेश किया। जिस वजह से उस वक्त खूब हंगामा हुआ था। अविका और मिलिंद की सगाई,
पर अब एक्ट्रेस के ऑन स्क्रीन पति मनीष राय सिंघानी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की है। मनीष ने इंटरव्यू में कहा पहला रिएक्शन था कि हां हमें लड़का पसंद है। वह बहुत ही प्यारा बहुत ही अच्छा है और हम लोग उससे बहुत प्यार करते हैं। हम अपने परिवार में उसका स्वागत कर बेहद खुश हैं। वह भी सिंधी है तो ऐसा ही है कि सिंधी-सिंधी भाई-भाई मुझे उनके बारे में पहले से पता था। यहां तक कि जब तक उन्होंने एक दूसरे को डेट करना शुरू भी नहीं किया था तभी हम मिल चुके थे। अिका ने मुझसे पूछा था कि मिलन कैसा है? मैंने उससे कहा था कि बहुत क्यूट है। अभिका और,
मनीष ने शो के दौरान कई इंटिमेट सीनंस भी दिए थे। इस पर लोगों ने काफी नाराजगी जताई थी। दोनों के अफेयर की खबरें सुनकर अभिका के पिता भी काफी नाराज हो गए थे। हालांकि जब अभिका ने अपने पिता को सच्चाई बताई तब जाकर उनकी नाराजगी दूर हुई। अभिका ने मनीष को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था मनीष मेरे पिता से कुछ ही साल छोटे हैं। इसलिए उनको डेट करने का कोई स्कोप नहीं है। हमारी दोस्ती अनूठी है जिसे समझाया नहीं जा सकता। हमारी दोस्ती में अंडरस्टैंडिंग, रिस्पेक्ट, ईमानदारी और मैच्योरिटी है। बेस्ट फ्रेंड्स फॉर एवर हैं। मैं उन्हें,
शिनचैन बुलाती हूं। वो मुझे मिलाते हैं। हमने सम्मानजनक तरीके से अपनी दोस्ती बरकरार रखी है। हम अच्छे दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे। मेरा उन्हें डेट करने का कोई इरादा नहीं है। फिलहाल अभी अपनी सगाई से काफी खुश हैं। खबरें हैं कि इसी साल के अंत में वो शादी भी रचाएंगी.