बागेश्वर धाम ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनने से रोका..

ट्रस ममता कुलकर्णी पर बागेश्वर धाम वाले बाबा भड़क गए हैं ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर उन्होंने कड़ी फटकार लगाई है धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि पदवी उसी को दी जानी चाहिए जिसके अंदर संत या साधवी का भाव हो दो दिन पहले ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया इस बात से कई लोग विरोध में हैं ममता का काला इतिहास देखकर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं.

वहीं कई लोगों का कहना है कि उन्हें अभी साधवी बने दिन नहीं हुए और उन्हें सीधा अखाड़े का सबसे बड़ा महामंडलेश्वर का पद दे दिया गया अब ममता के खिलाफ धीरेंद्र शास्त्री ने अपना बिगुल फूंक दिया है महाकुंभ पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर कहा कि पदवी उसी को दी जानी चाहिए जिसके अंदर संत या साधवी का भाव हो किसी के प्रभाव में आकर उसे संत या महामंडलेश्वर कैसे बनाया जा सकता है.

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम खुद आज तक महामंडलेश्वर नहीं बन पाए हैं उधर शाभी पीठ के पीठा स्वर श्री स्वामी आन स्वरूप महाराज ने कहा कि किन्नर अखाड़े को मान्यता देकर पिछले कुंभ में महापाप हुआ था कुंभ का मजाक बनाने की कोशिश की जा रही है उन्होंने आगे कहा कि ममता का नाम बहुत बड़ा है और यह लोग उनके नाम पर व्यापार करेंगे ममता का विषय बहुत घातक और धर्म के खिलाफ है.

दो दिन पहले ममता का पूरे रीति रिवाजों के साथ कर्मकांड किया गया था इन रिवाजों के बाद ममता को महामंडलेश्वर घोषित किया गया उनका नाम बदलकर श्री यमाई ममता नंदगिरी महामंडलेश्वर कर दिया गया इससे पहले उनका पिंड दन भी कराया गया ममता ने हमेशा के लिए सन्यास ले लिया अब वह कभी अपना घर नहीं बसाएंगे और ना ही फिल्मों में काम करेंगी ममता ने कहा कि अब वह कभी बॉलीवुड में भी वापसी नहीं करेंगी.

ममता 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस रही हैं उन्होंने साल 1991 से लेकर 2000 तक करीब 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया वो उस दौर की सबसे बड़ी एक्ट्रेस रही ड्रग्स विवाद में ममता कुलकर्णी सालों तक फंसी रही वह देश छोड़कर भी चली गई थी दिसंबर महीने में वह 25 साल बाद भारत लौटी और अब आते ही उन्हें किन्नर अखाड़े की सबसे बड़ी उपाधि दे दी गई फिलहाल इस पर आपका क्या कहना है अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.

Leave a Comment