बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को लेकर बहुत शॉकिंग न्यूज़ आई है ममता कुलकर्णी आज किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनेंगी जी हां 90स की सबसे बोल्ड ग्लैमरस और मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी आज महाकुंभ के संगम पर पिंड दान करेंगी वहीं किनर अखाड़े में उनका पटा बिष्य क्रम होगा ममता ने किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर के साथ मुलाकात की है इस मुलाकात की फोटोज भी सामने आई हैं.
ममता प्रयागराज के महाकुंभ मेले में है वह इस दौरान सादी के रूप में नजर आ रही हैं उनका पूरा गेटअप भगवा दिखाई दे रहा है उनके महामंडलेश्वर बनने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं ड्रग्स केस में क्लीन चीट मिलने के बाद ममता 25 साल बाद भारत लौटी हैं दिसंबर महीने में उन्होंने मुंबई की सरजमी पर अपना कदम रखा था अचानक उन्हें देखकर लोग हैरान रह गए थे पहले कहा जा रहा था कि ममता बॉलीवुड में कमबैक करने के लिए लौटी हैं.
फिर कहा गया कि वह बिग बॉस 18 का हिस्सा बनेंगी लेकिन अब ममता ने इन सभी हवाओं पर रोक लगा दी है वह महामंडलेश्वर बनने जा र हैं महामंडलेश्वर अखाड़ों में सबसे बड़ा पद होता है यह एक महान आध्यात्मिक नेता का पद होता है महामंडलेश्वर को सनातन धर्म में सबसे बड़ा माना जाता है उनका काम सनातन धर्म का प्रचार करना अपने ज्ञान का प्रकाश फैलाना भटके हुए लोगों को सही रहा दिखाना होता है.
ममता ने साल 1992 में रिलीज हुई राजकुमार और नाना पाटेकर की सुपरहिट फिल्म तिरंगा से अपना डेब्यू किया था अगले साल ही वो सैफ अली खान के साथ फिल्म आशिक आवारा में नजर आई और उन्होंने इस साल फिल्म फेयर का फेस ऑफ द ईयर का अवार्ड जीता फिर ममता ने वक्त हमारा है क्रांतिवीर करण अर्जुन और सबसे बड़ा खिलाड़ी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया उस दौर में ममता ने एक सेमी न्यूट फोटोशूट भी कराया था.
जिसे लेकर बहुत हंगामा मचा था वोह तब ऐसा दौर था जब उनकी सक्सेस से माधुरी करिश्मा रबीना टंडन जैसी एक्ट्रेसेस जला करती थी हर हीरो उनके साथ काम करने को बेताब रहता था ममता के घर के बाहर प्रोड्यूसर्स की लाइन लगा करती थी ममता आखिरी बार फिल्म चाइना गेट में नजर आई थी जो साल 1998 में रिलीज हुई थी साल 2000 में ममता रातोंरात देश छोड़कर चली गई थी.
उनका नाम 000 करोड़ की तस्करी के मामले में आया था लेकिन पिछले दिनों बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस मामले में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया ड्रग्स केस के साथ-साथ ममता का नाम गैंगस्टर छोटा राजन और अंडरवर्ल्ड ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से भी जोड़ा गया था कहा गया था कि उन्होंने दुबई में विक्की से शादी कर ली है.
हालांकि ममता ने इन सभी आरोपों को हमेशा खारिज किया इतना बुरा दौर देखने के बाद अब ममता महामंडलेश्वर बनने जा रही हैं इस फैसले ने सभी को शॉक्ड कर दिया है फिलहाल आप क्या कहेंगे इस पर अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.