“Arjun Kapoor के चक्कर में क्यों खोया Malaika ने सोने जैसा पति” Arbaaz की इस हरकत पे कहा पब्लिक ने…

अरबाज कल शूरा के साथ एक पब्लिक प्लेस पर डिनर करते नजर आए मुंबई में मोहम्मद अली रोड जहां पर रमजान के दौरान बहुत शानदार खाना मिलता है वहीं पर अरबा शूरा के साथ खाना खाने पहुंचे क्योंकि एक पब्लिक प्लेस था इस टाइम वहां पर बहुत भीड़ रहती है ऐसे में सिक्योरिटी होने के बावजूद वहां पर भीड़ बहुत इकट्ठी हो गई और जहां भीड़ आई तो अरबाज ने अपनी वाइफ शूरा को भीड़ से बचाने के लिए जो किया उसकी चर्चा सभी तक तरफ है.

भीड़ में अरबाज अपनी वाइफ को पूरी तरह कवर करते नजर आए उन्हें सेफली रेस्टोरा के अंदर तक पहुंचाते नजर आए सोशल मीडिया पर अरबाज और शूरा की ये वीडियोस वायरल हो रही है जिसके बाद लोग कह रहे हैं कि अरबाज कितने अच्छे तरीके से अपनी वाइफ को प्रोटेक्ट कर रहा है और अरबाज को खोकर मलाइका ने बड़ी गलती की है मलाइका जहां अर्जुन कपूर के साथ डेट कर रही है अर्जुन और मलायका की केमिस्ट्री इतनी नजर नहीं आती है लेकिन शूरा और अरबाज की जो केमिस्ट्री नजर आ रही है उसमें लोगों को सिर्फ और सिर्फ प्यार दिख रहा है.

जहां एक तरफ अरबा शूरा को बचाते नजर आए भीड़ में वहीं शूरा भी कम नहीं है अरबाज की केयर करने के मामले में शूरा का अरबाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां पर शूरा अरबाज का अपने हाथ से मुंह साफ करती नजर आ रही है खाने के बाद अरबाज के मुंह पर कुछ लग गया था वहां पर कैमरा भी मौजूद थे लेकिन उनकी परवाह कि है बिना शूरा वहां पर अरबाज की केयर करती नजर आई और यह देखकर लोगों का दिल खुश हो गया कि चाहे अरबाज ने 56 की एज में 31 की एज की लड़की से शादी की हो चाहे दूसरी शादी के लिए अरबाज खान को कितना ही ट्रोल क्यों ना किया गया हो.

चाहे एज डिफरेंस के लिए ट्रोल क्यों ना किया गया हो लेकिन इनके रिश्ते में प्यार है यही कारण है ये दोनों एक साथ है और इसे देखकर लगता है कि ये दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं और साथ ही लोगों ने यह भी कहा कि जब अरबाज इतने केयरिंग है तो फिर मलाइका ने वाकई में एक हीरे जैसा पति खो दिया.

Leave a Comment