ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के प्यार को सरेआम ठुकरा दिया था..

स्टेज पर मलायका अरोड़ा के डांस ने ऐसी आग लगाई कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर का मुंह खुला रह गया ऐसा लगा कि वो एक बार फिर से मलायका के प्यार में गिर गए हैं लेकिन मलायका ने उन्हें कोई भाव नहीं दिया यह सब सरेआम भरी स्टेज पर हुआ दरअसल अर्जुन कपूर अपनी आने वाली फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी को प्रमोट करने के लिए रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर पहुंचे थे.

मलायका इस शो की जज हैं इस एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें कंटेस्टेंट मलायका को उनके हिट गानों पर डांस करने के लिए बुलाते हैं स्टेज पर पहुंचते ही मलायका डांस से आग लगा देती हैं वह ऐसा नाचती हैं कि अर्जुन कपूर और शो में मौजूद सभी लोगों का मुंह खुला रह जाता है अर्जुन टकटकी बांधकर मलायका को निहारते रहते हैं मलायका जब रुकती हैं तो लोग उनके लिए खड़े होकर तालियां बजाने लगते हैं.

जब अर्जुन कपूर से मलायका की परफॉर्मेंस के बारे में पूछा जाता है तो वह शर्मा जाते हैं अर्जुन कपूर कहते हैं मेरी बोलती बंद हो चुकी है सालों से मैं अभी भी चुप रहना चाहता हूं जिस तरह का म्यूजिक जिस तरह की परफॉर्मेंस है हम किसी ऐसी औरत को डेडिकेशन दे रहे हैं जो अभी भी इतना कमाल का काम कर रही है इसलिए बधाई मलायका आप जानती हैं कि मुझे यह सभी गाने कितने पसंद है.

आपको इस तरह डांस करता देख अच्छा लगा अर्जुन के इस जवाब पर मलायका का दिल थोड़ा भी नहीं पिघलता वह बस अर्जुन को थैंक यू बोलकर स्टेज से चली जाती हैं अर्जुन कई बार शो में मलायका को इंप्रेस करने की कोशिश भी भी करते हैं अर्जुन यह भी कह देते हैं कि मैं मलायका को बहुत अच्छे से जानता हूं और मैं इनकी बोलती बंद करा देता हूं अर्जुन के इस फ्लर्ट पर मलाइका का रिएक्शन पूछा जाता है तो वह कहती हैं.

चलो आगे बढ़ो इस नोक झोक को देखकर लगता है कि अर्जुन तो मलाइका को चाहते हैं लेकिन अब मलाइका के दिल में उनके लिए कोई जगह नहीं है अर्जुन मलाइका साल 2017 से रिश्ते में थे बीते साल ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था कहा गया कि मलायका अर्जुन पर शादी का दबाव बना रही थी.

और अर्जुन शादी नहीं करना चाहते थे इस वजह से मलायका नेने अर्जुन से रिश्ता तोड़ लिया हालांकि अर्जुन आज भी मलायका से अपनी दोस्ती कायम करने की कोशिश में जुटे हैं लेकिन मलायका अर्जुन से कैसा रिश्ता चाहती हैं वह तो लोगों ने सरेआम स्टेज पर ही देख लिया वल आप क्या कहेंगे इस पर अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.

Leave a Comment