देवों के देव महादेव अभिनेता योगेश महाजन का 44 साल की उम्र में से निधन..

देवों के देव महादेव जय श्री कृष्णा और चक्रवती अशोक सम्राट के एक्टर योगेश महाजन का अचानक निधन हो गया है वह सिर्फ 44 साल के थे उनके घर वालों ने बयान जारी कर मौत की पुष्टि की है बताया जा रहा है कि योगेश को अपने सीरियल शिवशक्ति तब त्याग तांडव की शूटिंग के लिए सेट पर जाना था लेकिन वह वक्त पर नहीं पहुंचे उनकी वजह से शूटिंग शुरू नहीं हो पा रही थी.

जिसके बाद क्रू और को एक्टर्स ने उन्हें कॉल किए जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया इस बात पर शक हुआ तो सभी उनके फ्लैट पर पहुंच गए जब उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला इसके बाद दरवाजा खोलकर सब अंदर घुसे तो वहां योगेश बेहोश पड़े हुए थे इसके बाद आनंद फानंद में उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया बताया जा रहा है.

कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से योगेश का निधन हुआ उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है हर कोई एक्टर के निधन पर शोक जाहिर कर रहा है योगेश महाजन के यूं अचानक चले जाने से फैंस और उनके चाहने वालों को भरोसा नहीं हो रहा योगेश का हस्ता खेलता परिवार था जिसे वह अपने पीछे छोड़कर चले गए हैं सबसे ज्यादा बुरा हाल उनकी पत्नी और बेटे का हुआ है जिन्हें निधन की खबर पर भरोसा नहीं हो रहा.

योगेश के निधन के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है योगेश शिवशक्ति तप त्याग तांडव के अलावा अदालत जय श्री कृष्णा चक्रवती अशोक सम्राट और देवों के देव महादेव जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं इसके साथ ही योगेश ने मुंबई च शहाड़े और संसार ची माया जैसे मराठी सीरियल्स में भी काम किया है भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान दे.

Leave a Comment