जब माधुरी दीक्षित ने भरे ऑडिटोरियम में फटकारा राकेश रोशन को शाहरुख भी देखता रह गया..

माधुरी दीक्षित के लिए कहा जाता है कि उन्होंने हमेशा अपने काम से काम रखा। फिल्म इंडस्ट्री के इर्द-गिर्द होने वाली कंट्रोवर्सीज का वो हिस्सा कभी नहीं रही। लेकिन एक बार जब माधुरी ठान लेती है कि उन्हें किसी को जवाब देना है तो वह जवाब अपने आप में बहुत बड़ी कंट्रोवर्सी बन जाता है। ऐसा ही एक जवाब 1998 में माधुरी दीक्षित ने दिया था। फिल्मफेयर अवार्ड बेस्ट एक्ट्रेस का उन्हें मिला था,

और स्टेट से माधुरी दीक्षित ने अवार्ड जीतने के बाद जो स्पीच दी थी वो स्पीच स्पीच नहीं बल्कि एक बहुत बड़े प्रोड्यूसर को ताना था। तो आज कब के और कैसे में वही किस्सा जानते हैं कि किस प्रोड्यूसर को माधुरी ने ताना दिया। क्यों उस प्रोड्यूसर को माधुरी ने अवार्ड शो लेते हुए यह ताना दिया और कैसे यह बहुत बड़ी कंट्रोवर्सी हो गई और माधुरी के लोग फैन हो गए। [संगीत] यह बात है ईयर 1997 की। माधुरी ने दो फिल्में की,

एक फिल्म तो उस साल की बिगेस्ट हिट। और दूसरी फिल्म जिसके लिए हिट कहा जा रहा था माना जा रहा था कि यह भी हिट होगी वो सुपर फ्लॉप हुई। जो हिट फिल्म थी वो थी दिल तो पागल है और जो फिल्म फ्लॉप हुई थी वो थी कोयला। कोयला फिल्म राकेश रोशन ने बनाई थी। फिल्म को लेकर राकेश रोशन के बहुत ज्यादा सपने थे। उन्होंने अंदाजा लगाया था कि बिगेस्ट स्टार्स को मैं ले रही हूं शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित और अमरीश पुरी जी भी फिल्म का हिस्सा है,

यह फिल्म तो सुपरहिट होनी ही है। फिल्म का कांसेप्ट बिल्कुल अलग था। उन्हें लगा कि जिस तरह से लोगों को करण अर्जुन पसंद आई वैसे ही कोयला फिल्म भी लोगों को पसंद आएगी। 12 करोड़ के बजट से इस फिल्म को बनाया गया। इस फिल्म को बनाने के लिए राकेश रोशन ने अपना ही पैसा लगाया था। बाहर से फंडिंग नहीं उठाई थी। घर गिरवी रखना, लोन लेना यह सारी चीजें करके वो फिल्में बना रहे थे क्योंकि उन्हें अंदाजा था और विश्वास था,

अपने कांसेप्ट पर कि फिल्म तो चलेगी और अगर कहानी ऊपर नीचे हुई भी तो स्टार कास्ट इतनी ह्यूज है कि लोग फिल्म को देखने वैसे ही आएंगे। कोयला फिल्म रिलीज हुई फिल्म को लोग देखने तो आए लेकिन यह फिल्म जिससे राकेश रोशन को उम्मीद थी कि 50 करोड़ प्लस का तो यह बिजनेस करेगी वो फिल्म 28 करोड़ पर आकर ही अटक गई। इस फिल्म ने राकेश रोशन को बहुत लॉसेस दिए। उनका घर गिरवी था। फाइनेंशियल क्राइसिस से वो झूझने लगे और मीडिया वाले अलग परेशान कर रहे थे,

उन्हें कि इस फिल्म का इतना बुरा हाल क्यों हुआ? राकेश रोशन के लिए यह टाइम बहुत ही टिपिकल था क्योंकि कुछ ही समय में वो अपने बेटे ऋतिक रोशन को लॉन्च करने जा रहे थे। अब कोयला के फ्लॉप होने से उन्हें भी एक फ्लॉप डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की नजर से देखा जा रहा था और ऋतिक रोशन के लिए भी यह एक खराब टाइम था। यही वजह है कि राकेश रोशन ने मीडिया को जब कोयला फिल्म के लिए जवाब दिया तो उन्होंने माधुरी को ब्लेम करना शुरू कर दिया,

यह कहते हुए कि माधुरी में अब वो दम नहीं रहा। वो क्राउड को थिएटर में पुल नहीं कर सकती है। इतनी ब्यूटीफुल नहीं है माधुरी कि इतने लोगों को खींच पाए। उन्होंने पूरा का पूरा इल्जाम माधुरी के सर मंड दिया। माधुरी ने मीडिया में यह सारी बातें सुनी। मैगजीनंस में जो यह आर्टिकल्स छप रहे थे जिसमें माधुरी को खराब कहा जा रहा था वो सब चीजें भी माधुरी ने पढ़ी लेकिन माधुरी ने जवाब नहीं दिया। वो चाहती थी कि वो अपने काम से जवाब दे,

नेक्स्ट ईयर होता है फिल्मफेयर अवार्ड्स होते हैं। माधुरी दीक्षित को दिल तो पागल है फिल्म के लिए। बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया जाता है और फिर वह अवार्ड वह जीतती भी है। और जब उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड उठाया तब उन्होंने अपनी स्पीच में जब थैंक्स देना शुरू किया तो उन्होंने राकेश रोशन को भी इनडायरेक्टली थैंक्स कहा,

माधुरी दीक्षित ने अपनी स्पीच में कहा थैंक्स उन लोगों को जिन्होंने यह कहा कि अब मेरा इंडस्ट्री से बोरिया बिस्तर समेट चुका है। अब इंडस्ट्री छोड़ने का टाइम आ गया है। टू माय सो कॉल्ड क्रिटिक विन हिंटिंग दैट आई शुड प्रोबब्ली पैक माय बैग्स और समथिंग दैट्स ऑल। आई थिंक दिस इज पब्लिक ओपिनियन। माधुरी दीक्षित के स्टेटमेंट पर बहुत तालियां बजी और समझने वाले समझ गए कि माधुरी दीक्षित ने यह तंज राकेश रोशन पर ही कसा है,

सेम ईयर में माधुरी दीक्षित से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि आपने फिल्मफेयर में जो स्पीच दी थी वो राकेश रोशन पर ही तंज था। इस पर माधुरी ने कहा कि ऐसी बात नहीं है। जब मैंने मैगजीन में आर्टिकल्स पढ़े कि मेरे लिए इस तरह का कोट किया जा रहा है तो मैंने राकेश जी से बात की। तो उन्होंने कहा कि मैंने ऐसी कोई बात कही ही नहीं है। मैगजीीन ने अपने हिसाब से ही चीजें तोड़ मरोड़ कर डाली है,

और सिर्फ और सिर्फ गसिप फैलाने की कोशिश की है। माधुरी ने यह भी पूछा कि एक ही नहीं दो-तीन मैगजीनंस ने यह चीज छापी है। ऐसे ही तो नहीं छापी होगी। तो इस पर राकेश रोशन ने कहा कि शायद एक का आर्टिकल दूसरे ने कॉपी किया होगा और इस तरह से इस बात को बनाया जा रहा है। मैंने तुम्हारे लिए कुछ नहीं कहा। कुछ इस तरह से राकेश रोशन ने अपनी बात कही थी। हालांकि जो रियल रीजन.

Leave a Comment