माधुरी दीक्षित ने ₹6.24 करोड़ रुपये की नई शानदार फेरारी 296 जीटीएस खरीदी..

माधुरी दीक्षित और उनके पति श्रीराम नेने ने नई कार खरीदी है इस कार की कीमत ने लोगों को चौका दिया है माधुरी की इस नई कार की कीमत ₹ करोड़ 24 लाख है जो एक आम इंसान अपनी पूरी जिंदगी में नहीं कमा पाता जी हां बॉलीवुड के धकधक गर्ल माधुरी ने अपना एक और ड्रीम पूरा कर लिया है.

वह सामने आया है जिसमें माधुरी और उनके पति श्रीराम नेने की मुस्कुराहट को देखा जा सकता है माधुरी और नेने मिलकर कार के ऊपर से पर्दा उठाते हैं और अंदर से चमचमाती फरारी निकलती है इस कार की कीमत ₹ करोड़ 24 लाख है पूरी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अभी तक यह कार किसी के पास नहीं है.

माधुरी ही इसकी पहली मालकिन बनी है माधुरी की यह कार टू सीटर है इस कार का कलर रेसो कोरसा है जिसे आम भाषा में चेरी कलर कहते हैं कार की डिलीवरी लेते समय माधुरी नीले रंग के आउटफिट में नजर आती हैं जबकि उनके पति श्रीराम वाइट शर्ट ब्लैक ब्लेजर और पैंट के साथ दिखते हैं सेही.

Leave a Comment