सतीश शाह की प्रार्थना सभा में मधु शाह ने मंगलसूत्र पहना..

बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह के निधन से हर कोई स्तब्ध है। 74 की उम्र में एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया और अपने पीछे पत्नी मधु शाह को छोड़ गए। जिनकी हालत देखकर हर किसी का कलेजा पसीज रहा है। 25 अक्टूबर को अभिनेता का देहांत हुआ था और 26 को अंतिम संस्कार,

वहीं 27 को प्रार्थना सभा रखी गई जहां पर टीवी फिल्म जगत की तमाम हस्तियां पहुंची। लेकिन नजरें बीवी पर ही टिकी रहीं। सोशल मीडिया पर सतीश शाह की पत्नी का एक वीडियो सामने आया है जहां वह खोई-खोई नजर आ रही हैं। उनका सुहाग उजड़ गया है और इस बात से वह शायद जानकर भी अनजान है,

क्योंकि उन्हें अल्जाइमर है। वह चीजें भूल जाती हैं। इसी के कारण एक्टर ने अपनी किडनी ट्रांसप्लांट करवाई थी जिससे वह उनकी देखभाल कर सकें। लेकिन वह फेल हुई और वह गुजर गए। मधु शाह और सतीश शाह की कोई संतान नहीं है। दोनों ने अकेले ही जीवन बिताने का फैसला किया था,

अब प्रेयर मीट से जो इनका वीडियो सामने आया है उसमें माथे पर लाल बिंदी, गले में मंगलसूत्र और खादी का कुर्ता पहने वह नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर कोई हावभाव नहीं गुमसुम सी नजर आ रही हैं। इनकी यह स्थिति देख ऐसा लग रहा है मानो उन्हें यह याद ही नहीं कि यह पति नहीं रहे। अल्जाइमर के असर की वजह से वह ना गम में है और ना ही खुशी में,

लोगों ने मधु के वीडियो पर रिएक्ट किया। एक ने लिखा भगवान प्लीज इन्हें हिम्मत दीजिए जिससे वह इस दुख को सहन कर सकें। एक ने लिखा बहुत मुश्किल समय। एक ने लिखा इनके लिए दुख हो रहा है। उम्मीद है कि इनकी देखभाल करने वाला कोई होगा। एक ने लिखा बच्चे होते तो ठीक रहता। फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे? नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

Leave a Comment