भारत के भगोड़े विजय माल्या और ललित मोदी की एक पार्टी इन दिनों बहुत ज्यादा चर्चा में है। इन दिनों यह पार्टी चर्चा में है। वीडियो से साफ है कि भारत से हजारों करोड़ रुपए लेकर भागने वाले ये लोग विदेशों में लग्जरी जिंदगी जी रहे हैं। हाल ही में ललित और विजय माल्या की पार्टी का,
एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और यह तस्वीरें आपके सामने हैं। यह पार्टी लंदन में रखी गई थी और उसमें दुनिया भर के 310 चुनिंदा लोगों को इनवाइट किया गया था। अगले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल भी थे। इस वीडियो में,
ललित मोदी और भगोड़े व्यवसाई विजय माल्या को फ्रैंक सिनात्रा का गाना आईडी इट बाय वे गाते हुए देख रहे हैं। ललित मोदी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है 310 दोस्तों और परिवार के साथ एक शानदार रात। तो भारत के यह भगोड़े जिन्होंने भारत का पैसा लिया और फिर यहां से फरार हो गए,
उन्होंने लंदन में एक जबरदस्त पार्टी की और उस पार्टी की तस्वीरें फिलहाल आपके सामने हैं और इसको बकायदा सोशल मीडिया पर ट्वीट भी किया गया। सोशल मीडिया के सामने रखा गया और यह बताया गया कि शानदार ये पार्टी रही दोस्तों के साथ अद्भुत ये रहा.