‘मेरा कुछ नहीं लगता…’,कृष्णा अभिषेक के बारे में बोली मामी सुनीता..

पिछले कुछ टाइम से गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच काफी ज्यादा मनमुटाव चल रहा था. जिसके बाद दोनों ने कपिल के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में अपने इस सात साल के मनमुटाव को खत्म कर दिया है. जहां पर दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और साथ में परफॉर्म किया. वहीं मामा ने तो अपने भांजे को माफ कर दिया है, लेकिन लगता हैं मामी सुनीता अभी भी कृष्णा को माफ करने के मूड में नहीं है. अभी हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की है.

हाल ही में सुनीता ने एक इंटरव्यू में अपने और गोविंदा के रिश्ते का बारे में बात की है. वहीं अब उन्होंने कृष्णा के बारे में भी बात की है. जिसपर उन्होंने पहले तो बताया- मैं खुश हूं. दोनों परिवार हैं. मेरे को किसी से भी कुछ नहीं है. वो उसका भांजा है. दोनों मामा-भांजे हैं.

इसके बाद उन्होंने कहा- “मैंने कभी गोविंदा को कृष्णा से बात करने से मना नहीं किया और न ही रोका है. हालांकि, कृष्णा का मेरे से कोई रिश्ता नहीं है. खुश हूं कि गोविंदा और कृष्णा के बीच की दूरियां मिट गई हैं. हालांकि, मैंने दोनों का शो नेटफ्लिक्स पर नहीं देखा है. गोविंदा की फैमिली है वो. उसकी बहन का बेटा है वो. मैं क्यों बोलूं कुछ भी दोनों के बीच में. मेरा कुछ नहीं है कृष्णा.”

बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि वह जब तक जिंदा हैं. वह कभी भी कृष्णा से बात नहीं करेंगी और ना ही उनका चेहरा देखेंगी. वहीं जब गोविंदा से कृष्णा से बात करने वाली बात पूछी थी, तो उन्होंने बताया था कि जिस तरह के डायलॉग वह यूज करते थे एक्ट में उससे मुझे दिक्कत होती थी. लेकिन सुनीता ने हमेशा कृष्णा का बचाव ही किया है.

उन्होंने कहा, ‘मेरी पत्नी सुनीता ने कहा कि पूरी इंडस्ट्री ऐसा करती है. कृष्णा को कुछ मत कहो. वह पैसे कमा रहा हा और उसे काम करने दो. किसी को रोतो मत, किसी से गलत मत कीजिए.’ गोविंदा ने फिर कृष्णा को यह भी कहा था कि आपको अपनी मामी से माफी मांगनी होगी. जिस पर कृष्णा ने कहा था कि मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं इसलिए उन्हें बुरा लगा तो सॉरी.

Leave a Comment