एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी का चौंकाने वाला खुलासा, मेकर्स ने उनके साथ की ये शर्मनाक हरकत…

कुछ समय पहले हमने देखा कि कैसे तारक मेहता के सेट पर एक्टर्स को टॉर्चर किया गया उनकी पेमेंट रोकी गई और उन्हें हैरेस किया गया उन्हें सेट से जाने नहीं दिया गया और लॉक किया गया ऐसा जेनिफर मिस्त्री के साथ हुआ था और अब एक और एक्ट्रेस है जिसके साथ दूसरे सीरियल के सेट पर यही बर्ताव किया गया है इस एक्ट्रेस का नाम है कृष्णा मुखर्जी कृष्णा मुखर्जी दंगल टीवी पर शुभ शगुन शो किया करती थी इस शो का वोह फेस और कृष्णा ने आरोप लगाया है.

कि शो बंद होने के बावजूद उसकी पेमेंट रोकी गई है और उसे अभी तक अपना ड्यू अमाउंट नहीं मिला है ये अमाउंट कुछ कम नहीं बल्कि 9 लाख है जो प्रोडक्शन हाउस ने अभी तक कृष्णा को नहीं दिया है कृष्णा का कहना है कि उन्हें काफी हैरेस किया गया सेट पर कई बार सिचुएशन ऐसी आई कि वो बीमार थी वो शूट नहीं करना चाह रही थी साथ ही उनकी पेमेंट भी नहीं की गई तो इसीलिए वो शूट नहीं करना चाह रही थी तब प्रोडक्शन वालों ने जबरदस्ती उन्हें सेट पर रोका उन्हें मेकअप रूम में लॉक कर दिया उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया.

उस दिन कृष्णा को लगा कि वह सेट पर अनसेफ है कृष्णा ने जैसे-तैसे मौका देखा और वह सेट से भाग निकली और उसके तुरंत बाद कृष्णा ने एफआईआर करवाई एफआईआर करने के बावजूद भी कृष्णा की मुसीबतें कम नहीं हुई प्रोडक्शन हाउस उन्हें धमकी देता रहा कहता रहा कि कंप्लेन वापस ले लो नहीं तो तुम्हारा करियर पूरी तरह खराब हो जाएगा तुम्हें कोई भी इंडस्ट्री में काम नहीं देगा अब कृष्णा ने मीडिया में इंटरव्यू दिए हैं.

और बताया है कि कैसे से चैनल वालों ने उन्हें इतना हैरेस किया कि वो डिप्रेशन में चली गई और अभी तक चैनल वालों ने उनका पैसा भी नहीं दिया है ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्टर को इस तरह से सेट पर हैरेस किया गया हो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से कई एक्टर्स की कंप्लेंट आई थी कि कैसे असित मोदी जो इस शो के मेकर है वो अपने आर्टिस्ट को नौकर कहते हैं और उनको पैसा भी नहीं देते हैं उन्हें काफी हैरेस किया जाता है उन्हें कहीं बाहर जाने भी नहीं दिया जाता है.

Leave a Comment