कृष्णा से यूं ही खफा नहीं हैं गोविंदा, भांजे से मिले हैं कई जख़्म, गोविंदा ने खुद किया था खुलासा…

भांजे कृष्णा से यूं ही नाराज नहीं है मामा गोविंदा कृष्णा ने मामा को दिए हैं कई ना भुलाने वाले जखम गोविंदा ने खुद किया था खुलासा कैसे मामा के एहसानों को भूल गए कृष्णा जिस भांजे के लिए गोविंदा ने मांगी थी मन्नत उसी ने मामा को बताया था दुश्मन बॉलीवुड के ओरिजिनल हीरो नंबर वन गोविंदा का फैमिली ड्रामा बीते लंबे वक्त से सुर्खियों में छाया है आरती की शादी की शहनाइयां क्या बजी कि मामा भांजे यानी गोविंदा और कृष्णा के बीच बीते आठ साल से चले आ रहे झगड़े ने भी एक बार फिर सुर्खियां बटोरने शुरू कर दी अपनी नाराजगी भुलाकर गोविंदा तो फिर भी भांजी आरती को आशीर्वाद देने के लिए उनकी शादी में आ गए थे.

लेकिन मामी सुनीता ने ससुराल के इस शादी में शामिल ना होकर यह जरूर बता दिया कि उनकी नाराजगी अभी खत्म नहीं हुई है गोविंदा के परिवार से कृष कृष्णा और उनकी बीवी कश्मीरा को माफी नहीं मिली है कृष्णा भले ही मामी सुनीता से भी माफी मिलने की आस लगाए बैठे हो लेकिन आपको बता दें कि कृष्णा से यूं ही नाराज नहीं है गोविंदा और सुनीता कृष्णा की कई ऐसी बातें हैं जिनसे गोविंदा का दिल दुखा एक-एक कर कृष्णा ने कई बातें कही जिनके चलते गोविंदा और सुनीता कृष्णा और उनकी बीवी कश्मीरा से बेहद नाराज हो गए और फिर ऐसा वक्त भी आया जब सुनीता और गोविंदा ने कृष्णा और कश्मीरा से सारे रिश्ते खत्म करने का ऐलान कर दिया.

खुद एक इंटरव्यू में गोविंदा ने खुलासा किया था कि कृष्णा की किन बातों के चलते उनका दिल इस हद तक भांजे से कड़वा हो गया दरअसल गोविंदा एक्टर और होस्ट मनीष पॉल के पॉडकास्ट में मेहमान बनकर पहुंचे थे बातों ही बातों में मनीष ने गोविंदा के सामने कृष्णा का भी जिक्र छेड़ दिया मनीश ने गोविंदा को बताया कि कृष्णा भी उनके पॉडकास्ट में आए थे और उन्होंने पब्लिकली उनसे माफी मांगी है इसके जवाब में गोविंदा ने तपाक से कहा कि माफी मांगने की जरूरत पड़ गई व एक चैनल के माध्यम से क्यों इसी दौरान गोविंदा ने यह भी बताया कि बीते कई साल से कृष्णा और कश्मीरा हर इंटरव्यू में यही कहते आ रहे हैं कि गोविंदा और सुनीता उनके बच्चों से मिलने और उन्हें आशीर्वाद देने नहीं आए थे जबकि सच यह है कि वह आए थे.

लेकिन कृष्णा यह मानने के लिए तैयार नहीं है गोविंदा ने कहा कि जब कृष्णा के बच्चे हुए मैं सुनीता के साथ बच्चों को देखने अस्पताल गया हमने बच्चों को देखा लेकिन के पास जाने के लिए हमें मना किया गया मैंने सुनीता को कहा कि शायद इंफेक्शन के डर से मना किया हो इसके बाद गोविंदा कहते हैं कि वह चार बार कृष्णा को यह बता चुके हैं लेकिन वह मानते नहीं है शायद उन्हें मुझ पर भरोसा नहीं है इसके बाद गोविंदा उस बात का खुलासा भी करते हैं जो उन्हें सबसे ज्यादा चुभी गोविंदा बताते हैं कि शो में कृष्णा एक एक्टर से कह रहे थे कि मुझे दुश्मन की क्या जरूरत मेरे तो घर में ही मेरे मामा दुश्मन है गोविंदा का मानना है कि कृष्णा ने यह खुद कहा उन्हें यह किसी राइटर ने लिखकर नहीं दिया था.

उनका कहना है कि कृष्णा ने अपने मन में कुछ बातें खुद ही सोच ली हैं बता दें कि बीते दिनों अपने एक इंटरव्यू में गोविंदा की भांजी रागिनी ने भी बड़े भाई और भाभी को कुछ ऐसी ही सलाह दी थी कि उन्हें परिवार के मामलों को मीडिया में पब्लिकली उछालने की बजाय खामोशी से परिवार के बीच ही सुलझाना चाहिए गोविंदा और सुनीता को कृष्णा और कश्मीरा की यह हरकत बिल्कुल अच्छी नहीं लगी थी कि उन्होंने अपनी फैमिली में चल रही टेंशन को मीडिया में उला और सभी के बीच तमाशा बना दिया.

Leave a Comment