कपिल के शो को लेकर अर्चना ने कबूली ये कड़वी सच्चाई जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी…

कपिल शर्मा शो फिर से शुरू होने जा रहा है इस बार यह शो अलग तरीके का है और अलग प्लेटफार्म पर आ रहा है और शो की हाईलाइट यह है कि कपिल और सुनील लंबे समय बाद एक साथ आ रहे हैं लेकिन अब इसी शो को लेकर एक खुलासा किया है अर्चना पूरण सिंह ने अर्चना पूरण सिंह जो इस शो में हंसती नजर आती है उन्होंने बताया है कि कैसे पिछली बार कई एपिसोड्स में अर्चना पूरण सिंह को पुअर जोक्स पर भी हंसना पड़ा है और कई बार उनकी हंसी फेक होती है अर्जना पुरन सिंह ने यह अग्री किया है कि छोटे जोक्स या नॉर्मल जोक्स पर भी वो बहुत जोर-जोर से हंसती है क्योंकि ऐसा हंसना उनका काम है और यह हंसना उनका बैंक भरता है इसीलिए वह हंसती है.

हालांकि अर्चना पुरन सिंह ने यह भी बताया कि उन्हें इस बात के लिए काफी क्रिटिसिज्म भी झेलना पड़ा कई बार लोगों ने कहा कि हंसी नहीं आ रही है फिर भी अर्चना पू सिंह नॉर्मल जोक पर भी हंस रही है यह तो बहुत ही फेक हंसी है जब अर्चना पूरण सिंह को अपने बारे में यह बातें पता चलनी शुरू हुई तो उन्होंने नॉर्मल जोक्स पर हंसना बंद कर दिया वो जोक्स जिनमें पंच नहीं होता था उस पर हंसना बंद कर दिया लेकिन उसके बावजूद उनके ऊपर इल्जाम लगता रहा कि वह फेक हंसी हंस रही है इसका रीजन थी उनकी एडिटिंग टीम अर्चना पूरण सिंह ने कहा कि कई बार मैं जोक्स पर हंसती नहीं थी फिर भी एडिटिंग के दौरान ये लोग मेरे किसी और शॉर्ट को उस जोक के साथ लगा देते थे.

जिस पर मुझे हंसी नहीं आई ताकि उस जोक में पंच आ जाए वो जो जो मजाकिया नहीं होता था लेकिन मेरी हंसी से पंच लाने की कोशिश में वो लोग एडिटिंग में ऐसा करते थे और इल्जाम मुझ पर लगता था कि मैं नॉर्मल लेम जोक्स पर भी हंसती हूं वैसे आपको बता दें कि कपिल शर्मा शो के पिछले सीजंस में कई लोगों को नाराजगी थी कि किस तरह से जो एसएमएस फॉरवर्ड आते हैं कपिल शर्मा उस तरह के जोक्स को अपने शो में यूज करते हैं क्रिएटिविटी और कॉमेडी के नाम पर कुछ होता ही नहीं है अब जब ये शो एक लंबे ब्रेक के बाद आ रहा है तो लोगों को इंतजार है और लोगों को बहुत ज्यादा उम्मीद है कि कपिल शर्मा एक बार वैसा ही समा बांधें जो समा उनका इनिशियल डेज में हुआ करता था.

Leave a Comment