क्या है ये मेट गाला…क्यों करोड़ों रूपये खर्च कर अंतरंगी कपड़े पहन यहां पहुंचते हैं सेलेब्स…

अतरंगी और सतरंगी फैशन का लगा मेला न्यूयॉर्क के मैनहैटन में शुरू हुआ फैशन एक्स्ट्रा वगंजा मेड गाला 3डी फ्लोरल साड़ी में आलिया ने बटोरी लाइमलाइट द गार्डन ऑफ टाइम धीम रही इस साल की हाईलाइट आखिर क्या है यह मेड गाला क्यों जेब से लाखों रुपए खर्च कर यहां पहुंचते हैं दुनिया भर के सेलेब्स दिखाते हैं फैशन का ऐसा अतरंगी अंदाज जो ना कभी देखा और ना सुना सतरंगी और सतरंगी फैशन का नाम है मेट काला जी हां इंटरनेशनल फैशन शोकेस का सबसे बड़ा इवेंट है मेट काला यह वो इवेंट है जहां दुनिया भर के एलिट्स फैशन का जश्न मनाने के लिए एक साथ इकट्ठा होते हैं और रेड कारपेट पर अपना ऐसा अतरंगी अंदाज दिखाते हैं.

कि देखने वाले दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाएं 6 मई से न्यूयॉर्क में फैशन एक्स्ट्रा वगंजा मेड गाला की शुरुआत हुई विदेशी सरजमीन पर होस्ट होने वाले इस फैशन इवेंट की चर्चा हमारी देसी मीडिया और देसी ऑडियंस के बीच भी खूब हो रही है एंड ऑल थैंक्स गोज टू बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट बिजनेस वमन ईशा अंबानी नताशा पूनावाला और फैशन टाइकून मोना पटेल इस साल भारत की इन चार शक्तिशाली महिलाओं ने मेड गाला के रेड कारपेट पर अपने फैशन से दुनिया भर की मीडिया का टेंशन ग्रैब किया हर साल मई के पहले सोमवार जिसे मेट मंडे कहा जाता है को शुरू होने वाले इस बिगेस्ट फैशन इवेंट में पहुंचने वाली हस्तियां अपना यूनिक और बेस्ट फैशन दिखाने की कोशिश करती हैं.

मेट गाला 2024 का आगाज भी ऐसा ही शानदार रहा जब द गार्डन ऑफ टाइम थीम के अकॉर्डिंग दुनिया भर की नामचीन हस्तियां यहां अतरंगी आउटफिट्स पहने और अनूठा अंदाज लिए पहुंची सामने आई तस्वीरों को देख लोग अक्सर यह सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि आखिर यह मेड गाला क्या है जहां दुनिया भर के एलिट्स खुशी-खुशी अपना अनूठा अंदाज शोकेस करने के लिए पहुंच जाते हैं वह भी अपनी जेब से लाखों रुपए खर्च करके तो आपको बता दें कि चैरिटेबल फैशन शो है मेड काला जी हां मेड काला एक तरह का फैशन शो है जो कि हर साल न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट जिसे शॉर्ट में मेट भी कहा जाता है में होस्ट किया जाता है यही इंस्टिट्यूट मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के सपोर्ट के लिए हर साल एक चैरिटेबल फैशन शो आयोजित करता है जिसे मेड गाला कहा जाता है.

हर साल रखी जाती है अलग थीम चैरिटी के लिए रकम इकट्ठी करने के मकसद से आयोजित होने वाले इस फैशन शो की थीम हर साल अलग रखी जाती है थीम के हिसाब से ही इवेंट में शामिल होने वाले स्टार्स तरह-तरह के कॉस्ट्यूम्स में अपना जलवा दिखाते हैं इस साल की एग्जिबिशन थीम थी स्लीपिंग ब्यूटीज री अवेक निंग फैशन तो वही मेगाला का ड्रेस कोट जेजी बैलार्ड की कहानी द गार्डन ऑफ टाइम से प्रेरित था मेगाला का हिस्सा बनने के लिए लाखों रुपए खर्चा करते हैं सेलेब्स मेगाला के रेड कारपेट तक पहुंचना और वहां खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाना किसी भी शख्स के लिए प्राउड मूवमेंट हो सकता है लेकिन आपको बता दें कि यहां एंट्री फ्री में नहीं मिलती है चैरिटेबल शो है तो चैरिटी तो करनी ही पड़ेगी 1948 में शुरू हुए मेड गाला की एंट्री टिकट फीस तब से लेकर 2000 24 तक $50 से होती हुई $75000 यानी तकरीबन ₹ लाख की एक टिकट तक हो चुकी है.

और अगर कोई सेलिप शाम को होने वाले मेड डिनर का हिस्सा बनता है फिर तो जेब और भी ज्यादा ढीली करनी पड़ती है क्योंकि पूरी टेबल की कीमत लगभग 350000 अमेरिकी डॉलर यानी कि 2 करोड़ 92 लाख के करीब है बता दें कि मडगा में लगातार दूसरे साल पहुंची आलिया भट्ट ने इस बार 3डी फ्लोरल डिजाइन वाली साड़ी पहन कर हर किसी को अपनी खूबसूरती का कायल कर लिया बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट ने भी मडगा का हिस्सा बनने के लिए $75000 यानी कि करीब ₹ लाख की मेट एंट्री टिकट खरीदी थी बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी बीते कुछ साल से इस इवेंट का हिस्सा बन रही हैं और चैरिटी के लिए इशा भी मोटी रकम चुकाते हैं प्रियंका चोपड़ा मडगा में शामिल होने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस थी प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोन भी मोटी रकम खर्च कर मेड गाला के इस फंड रेजिंग इवेंट में अपना जलवा दिखा चुकी है हालांकि इस साल प्रियंका और दीपिका दोनों ही मेगाला का हिस्सा नहीं बनी है.

Leave a Comment