बॉलीवुड की संस्कारी बहू कैटरीना कैफ एक बार फिर लोगों का दिल जीत ले गई हैं कटरीना कैफ अपनी सास को लेकर प्रयागराज पहुंची हैं महाकुंभ में कैटरीना अपनी सास के साथ डुबकी लगाने आई हैं कुछ दिन पहले ही विकी कौशल महाकुंभ में डुबकी लगाने आए थे अब पति के पीछे-पीछे कैटरीना कैफ भी अपनी सास का हाथ थामकर उन्हें महाकुंभ ले आई हैं महाकुंभ पहुंची कैटरीना और उनकी सास ने संगम में डुबकी लगाई.
हाथ जोड़कर उन्होंने संगम पर सूर्य को जल अर्पित किया इससे पहले कैटरीना ने परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साधवी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद दिया यहां कटरीना और उनकी सास का माथे पर तिलक लगाकर फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया उन्होंने शिविर में बड़े चाव से प्रवचन भी सुना.
यहां आकर कटरीना बहुत खुश हुई इस मौके पर कटरीना ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं जो यहां पर आ सकी हूं मुझे यहां की ऊर्जा सुंदरता और हर चीज का महत्व बहुत पसंद है मैं यहां पूरा दिन बिताने के लिए एक्टेड हूं कैटरीना कैफ क्रिश्चन है.
लेकिन बावजूद इसके उन्हें देखकर बिल्कुल नहीं लग रहा था कि वह हिंदू धर्म के बारे में नहीं जानती वह अपने सिर पर पल्ला ढके हुए थी वह सभी रीति रिवाजों का पालन कर रही थी कटरीना की य सादगी फिर से लोगों का दिल जीत रही है आप क्या कहेंगे कैटरीना के बारे में अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.