अरबों खरबों के मालिक संजय कपूर की मौत के बाद करिश्मा कपूर को मिलने वाली मदद बंद हो जाएगी। संजय करिश्मा को हर महीने बच्चों की परवरिश के लिए लाखों रुपए की मदद देते थे। लेकिन अब इन सब पर रोक लग सकती है। संजय के निधन के बाद करिश्मा के आगे बड़ी मुसीबतें आ गई हैं। आप सभी जानते हैं कि करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर इस दुनिया में नहीं रहे। उनकी मौत लंदन में पोलो खेलते वक्त हो गई,
संजय की मौत कैसे हुई? अभी भी इस पर सस्पेंस बना हुआ है। कई जगह उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है तो कहीं मधुमक्खी को निगलना मौत की वजह माना जा रहा है। संजय के निधन से कपूर परिवार के साथ-साथ एंटरटेनमेंट और बिजनेस वर्ल्ड में भी मातम पसरा हुआ है। संजय के निधन के बाद करिश्मा कपूर के साथ उनका तलाक भी एक बार फिर से चर्चा में छाया हुआ है। वैसे तो करिश्मा और संजय का तलाक हुए बरसों बीत गए थे,
प्रिया सचदेवा के साथ शादी करके संजय अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे थे। वहीं करिश्मा ने भी सिंगल मदर के तौर पर खुद को संभालना सीख लिया था। हालांकि उनका फिल्मी करियर पूरी तरह से ठप हो चुका है। अब संजय के निधन के बाद करिश्मा संग उनका तलाक और एलुमिनी की रकम भी चर्चा में बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय हर महीने करिश्मा को अपने बच्चों की परवरिश के लिए मोटी रकम दिया करते थे,
तो वहीं अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि संजय के निधन के बाद यह सब बंद हो सकता है। कई सालों तक कड़वाहट भरे इस रिश्ते में रहने के बाद करिश्मा और संजय साल 2016 में एक दूसरे से तलाक लेकर अलग हो गए थे। तलाक के बाद दोनों बच्चों की कस्टडी करिश्मा को दे दी गई थी। संजय को उनसे मिलने की इजाजत भी दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब संजय और करिश्मा का तलाक हुआ तो उन्होंने करिश्मा के नाम पर अपने पिता का खार वाला घर भी कर दिया था,
इतना ही नहीं संजय ने ₹14 करोड़ के बॉन्ड अपने दोनों बच्चों के नाम पर खरीदे थे। लेकिन मीडिया में फैली खबरों के मुताबिक अब संजय कपूर की अचानक और दर्दनाक मौत के बाद करिश्मा को मिलने वाली मोटी रकम पर फुल स्टॉप लग जाएगा। खास बात यह है कि संजय कपूर करिश्मा से तलाक के बाद भी अपने बच्चों के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे और बच्चों के साथ अक्सर वेकेशन पर जाया करते थे,
रिपोर्ट्स की मानें तो संजय हर महीने समा और किियान की देखरेख के लिए करिश्मा को ₹1 लाख दिया करते थे। ₹400 करोड़ की कंपनी के मालिक संजय कपूर के पास दिल्ली के अलावा मुंबई और लंदन में भी कई प्रॉपर्टीज थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय ने करिश्मा को तलाक के बाद बतौर एलुमिनी करीब 70 करोड़ दिए थे,
करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी साल 2003 में बहुत धूमधाम तरीके से हुई थी। लेकिन शादी के बाद संजय पर कई शॉकिंग इल्जाम लगाते हुए करिश्मा ने साल 2014 में कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी। करिश्मा ने एक्स हस्बैंड संजय कपूर पर मारपीट करने के साथ-साथ दोस्तों के साथ सोने पर मजबूर करने के कई गंभीर आरोप लगाए थे,
साथ ही संजय ने करिश्मा पर यह आरोप लगाया था कि उन्होंने सिर्फ पैसों के लिए शादी की है। 2016 में तलाक देकर संजय और करिश्मा हमेशा-हम के लिए एक दूसरे से अलग हो गए। तलाक के बाद जहां संजय कपूर ने तीसरी शादी कर ली तो करिश्मा आज तक तलाकशुदा होकर सिंगल लाइफ जी रही हैं और अकेले ही दोनों बच्चों की परवरिश कर रही हैं,
फिलहाल संजय कपूर के जाने से करिश्मा के साथ-साथ दोनों बच्चों को भी बहुत बड़ा झटका लगा है। साथ ही पोलो खेलते हुए मौत को गले लगाने वाले संजय कपूर के साथ ही अब करिश्मा और बच्चों को मिलने वाले लाखों रुपए की कीमत पर भी फुल स्टॉप लग जाएगा। और पिता होने के नाते संजय की तरफ से मिलने वाला हर फायदा भी बंद हो सकता है.