पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा पर जबरन वसूली का मामला दर्ज..

टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले हफ्ते कपल ने खुलासा किया था कि एक दोस्त ने उनके साथ धोखाधड़ी की और उनके सारे पैसे डूब गए। पूजा और कुणाल ने यह भी बताया था कि उन्होंने इस फ्रॉड में अपनी सारी सेविंग्स गवा दी हैं,

जिसके चलते अब उन्हें जीरो से शुरुआत करनी होगी। अब इस कपल से जुड़ी एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर श्याम सुंदर डे और उनकी पत्नी मालविका ने पूजा और कुणाल पर किडनैपिंग और जबरन पैसे वसूलने का इल्जाम लगाया है,

डायरेक्टर की पत्नी मालविका ने खुलासा किया है कि 31 मई को उनके पति एक मीटिंग के लिए गोवा गए थे। उन्हें जबरदस्ती एक गुमनाम जगह पर ले जाया गया। मालविका के मुताबिक पूजा और कुणाल ने उनके डायरेक्टर पति को ड्रग्स के झूठे आरोप में फंसाना चाहा ताकि पैसे मिल सके,

दोनों ने डायरेक्टर को शारीरिक प्रताड़ित भी किया। डायरेक्टर की पत्नी ने डरकर पूजा और कुणाल को ₹26 लाख भी दिए। उन्होंने ट्रांजैक्शन की हिस्ट्री भी संभाल कर रखी हुई है। इसी के साथ मालविका ने यह भी दावा किया कि श्याम का जबरदस्ती फोन छीना गया और पर्सनल चीजें शेयर करने की धमकी दी गई। खबर सामने आई है कि डायरेक्टर और उनकी पत्नी ने पूजा और करन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है,

पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पिछले दिनों पूजा ने अपने पति कुणाल के साथ एक वीडियो शेयर कर बताया था कि दोनों के साथ एक बहुत बड़ा स्कैम हुआ है जिसमें उन्होंने अपना सब कुछ गवा दिया है। पूजा ने बताया था कि जिस पर वो पिछले 3 सालों से भरोसा करते थे,

वह उनके साथ धोखा कर गया। बात करते हुए पूजा इमोशनल हो गई थी। पूजा ने कहा था कि अब हमें फिर से जीरो से शुरुआत करनी होगी। फिलहाल पूजा और कुणाल ने डायरेक्टर के आरोपों पर चुप्पी साध रखी है। देखते हैं कि आगे इस मामले में क्या होता है.

Leave a Comment